खेलपत्र नमस्कार। दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पा रहा था। ऐसे में टीम में बदलाव की जरुरत थी। जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट मैच में मौका दिया।
एशियन गेम्स 2018 : इन भारतीय खिलाड़ियों ने बजाया जीत का डंका
ऋषभ पंत ने मैदान पर आते ही दिखा दिया कि वो इस टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड बनाकर ही जाएंगे। ऋषभ पंत ने पहली गेंद को सम्मान दिया जबकि दूसरी गेंद में आगे बढ़कर छक्का मार दिया। इस समय गेंदबाजी इंग्लैंड की तरफ से लेग स्पिनर आदिल राशिद कर रहे थे। ऋषभ पंत के इस जोरदार छक्के से मेजबान टीम में भी सन्नाटा छा गया।
वहीं अगर हम तीसरे टेस्ट के पहले दिन छह विकेट खोकर 307 रन बनाए थे। जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शतक बनाने से मात्र तीन रन पीछे रह गए।
विराट ने 152 गेंदों में 97 रन बनाए। अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने आखिरी घंटे में रिकॉर्ड भी बना दिया है। पहले दिन के खेल पर वह 22 रन बना नाबाद लौंटे थे। पहले दिन के खेल में ऋषभ पंत ने हार्दिक पांड्या ने मिलकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया था।
तीसरे टेस्ट में 5 विकेट लेकर हार्दिक पंड्या ने आलोचकों के मुंह पर जड़ा तमाचा
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ खाता खोलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है। ऋषभ टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ अपनी पारी की शुरुआत करने वाले दुनिया के 12वें क्रिकेटर है।