खेलपत्र नमस्कार। टीम इंडिया का कल रविवार को पाकिस्तान के साथ एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत लिया।
चीन ओपन से बाहर हुए किदांबी श्रीकांत
इस मैच के हीरों भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन रहें। बता दें कि धवन ने 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 गेदों में आतिशी शतक जमाया। इस मैच में धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। धवन मैच खत्म होन के बाद खुलासा किया कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ किस प्रकार की प्लानिंग की थी।
धवन ने कहा, मैने अपने खेल का काफी आनंद लिया। जब आप एक बार बल्लेबाजी करने में सेट हो जाते है तो रन अपने आप ही बनने लगते हैं। पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक अच्छा है लेकिन इसके लिए भारतीय टीम पहले से ही तैयार थी।
मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान पर जीत के साथ ही एशिया कप के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। वहीं पाक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का लक्ष्य दिया। जबकि इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इसके बाद शिखर धवन ने अपनी शतकीय पारी खेल 114 रन पर आउट हुए जबकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद रहते हुए अंबाती रायडू के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।
ट्विटर में छिड़ी रवि शास्त्री को हेड कोच पद से हटाने की मांग
बता दें कि रोहित ने 119 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को मौका ना देते हुए विकेट झटके। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को 2-2 सफलता मिली।