खेलपत्र नमस्कार। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहुंची है। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अभ्यास मैच खेल रही थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैट रेनशॉ को फील्डिंग करने के दौरान सिर पर गेंद लगी, जिसके बाद उनको तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा।
निजी जिंदगी को अलग रखकर खेल में फोकस करती है साइना: कोच विमल कुमार
इसके बाद बताया गया कि रेनशॉ अभ्यास मैच में आगे खेल नहीं पाएंगे। हुआ यूं था कि स्पिनर नाथन लायन के ओवर में आबिद अली ने तेज शॉट खेला।
गेंद सीधे शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे रेनशॉ के हेलमेट पर जा लगी और हवा में उछल पड़ी जिसे विकेटकीपर टिम पेन ने गेंद लपक ली। इस कैच से ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट की बढ़त को मिली लेकिन रेनशॉ के दर्द से कराह उठे।
एशिया कप में खराब प्रदर्शन के चलते पाक टीम से तेज गेंदबाज बाहर
इस वाक्ये के तुरंत बाद ही रेनशॉ ने अपना हेलमेट उतारा और सिर पकड़ कर मैदान में ही बैठ गए। कप्तान टिम पेन और मेडिकल स्टाफ ने रेनशॉ को खड़ा होने में मदद की जिसके बाद उनको मैदान से सीधे जांच के लिए आईसीसी एकेडमी के चेंज रूम में ले जाया गया।
इसके बाद पाकिस्तानी टीम रैनशॉ की जगह ऑस्ट्रेलियाई आखिरी 11 खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को मैदान में खेलने के लिए बुलाया।