आज का विषय अनूठे आईपीएल रिकॉर्ड्स। आईपीएल दर्शको के बीच काफी अधिक प्रसिद्ध है इसको लेकर देखने वालों के मन में अत्यधिक उत्साह और उत्सुकता रहती है। हर साल आईपीएल सीजन का सभी बहुत बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ी से यह उम्मीद करते हैं कि वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। इस बार आईपीएल का 13वा सीजन यूएई में 19 सितंबर 2020 से खेला जाएगा।
दुनिया भर में कोरोना के कारण सब अस्त-व्यस्त हो गया है और इसी के चलते इस बार आईपीएल भारत के बजाय यूएई में खेला जाएगा। अगर आप भी आईपीएल के चाहने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा क्योंकि आज़ हम आपको 10 अनूठे आईपीएल रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जो कि शायद ही आपको पता हो।
1. सबसे ज्यादा आईपीएल मैचों में अंपायर बनने वाले अंपायर
सुंदरम रवि ऐसे अंपायर हैं जिन्होंने आईपीएल में सब अंपायरों से ज्यादा भाग लिया है। उन्होंने 2009 से लेकर अब तक लगभग 109 मैचों की अंपायरिंग की है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अनूठे आईपीएल रिकॉर्ड्स में शामिल है ये रिकॉर्ड।
ये भी पढ़ें: क्या हैं 1979 विश्व कप की कुछ खास बातें?
2. टीमें जो सुपर ओवर में सबसे अधिक मैच हारी और जीती
सुपर ओवर में आईपीएल में जो टीम सबसे ज्यादा मैच हारी है उसका नाम है कोलकाता नाइट राइडर्स। बता दें कि आईपीएल में केकेआर ने तीन बार सुपर ओवर खेला है जिसमें हर बार वह मैच हार गई। वहीं टीम किंग्स इलेवन पंजाब सुपर ओवर में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है
3. सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी
आईपीएल में हर अच्छा खिलाड़ी कोई ना कोई रिकॉर्ड अवश्य बनाता है और सुरेश रैना भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया है जो कि 102 कैच हैं। बता दें कि सुरेश रैना ने 193 मैचों को खेल कर यह कारनामा अंजाम दिया है। अनूठे आईपीएल रिकॉर्ड्स में शामिल है ये रिकॉर्ड।
4. सबसे अधिक गेंद खेलने वाले खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं उन्होंने अब तक 4112 गेंदों का सामना किया है। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं उन्होंने 5412 रन अब तक बनाए हैं। अनूठे आईपीएल रिकॉर्ड्स में शामिल है ये रिकॉर्ड।
5. सर्वाधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी
आईपीएल के एक मैच में एबी डिविलियर्स का 19 चौके लगाने का रिकॉर्ड है। बता दें कि यह मैच 2015 में हुआ था जिसमें विलियर्स ने 19 चौके लगाकर 133 मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए थे।
6. सबसे अधिक हैट्रिक लेने वाला खिलाड़ी
अमित मिश्रा के नाम सबसे अधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। बता दें कि उन्होंने आईपीएल में तीन हैट्रिक ली है जो अन्य किसी गेंदबाज ने नहीं ली है। जानकारी दे दें कि अमित मिश्रा ने 2008, 2011 और 2013 के आईपीएल सीजन में हैट्रिक ली थी। अनूठे आईपीएल रिकॉर्ड्स में शामिल है ये रिकॉर्ड।
7. सबसे अधिक ओवर डालने वाला खिलाड़ी
आईपीएल में हरभजन सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे अधिक ओवर डाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 520.4 ओवर डाले हैं। इसके अलावा यह भी बता दें कि हरभजन ने अपने आईपीएल कैरियर में 150 विकेट चटकाए हैं। अनूठे आईपीएल रिकॉर्ड्स में शामिल है ये रिकॉर्ड।
8. एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
2011 के आईपीएल में प्रशांत परमेश्वरण के द्वारा डाले गए एक ओवर में क्रिस गेल ने 37 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने तीन चौके और चार छक्के भी जड़े थे।
ये भी पढ़ें: कौन हैं विश्व में सबसे बेस्ट टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़?
9. सबसे कम रन बनाने वाली टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर एक ऐसी टीम है जो सबसे कम रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। बता दें कि 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था जिसमें सारी टीम के खिलाड़ी केवल 49 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।
10. सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी
हरभजन सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में सबसे अधिक बार जीरो पर आउट हुए हैं। वह अब तक 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। अनूठे आईपीएल रिकॉर्ड्स में शामिल है ये रिकॉर्ड।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8