खेलपत्र नमस्कार। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
टी-20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से जीती सीरीज
चौथे दिन दूसरी पारी में वह महज 7 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए, लेकिन पहली पारी में दोहरा शतक 219 रन जमाकर इतिहास रचने में कामयाब रहे।
मुश्फिकुर रहीम के टेस्ट करियर का यहां दूसरा दोहरा शतक है। इसके साथ ही उनके नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में 8 विकेटकीपरों ने दोहरे शतक जमाए हैं। लेकिन मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के अकेले दो दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं।
वहीं अगर क्रिकेट में टेस्ट शतक जमाने वाले विकेटकीपरों की बात करें तो –
हिटमैन ने टी-20 सीरीज जीतते ही विराट-धोनी को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड
एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) 232 रन, कुमार संगकारा (श्रीलंका) 230 रन, महेंद्र सिंह धोनी (भारत) 224 रन, मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश) 219 रन, तसलीम आरिफ (पाकिस्तान) 210 रन, इम्तियाज अहमद (पाकिस्तान) 209 रन, एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) 204 रन, ब्रेंडन कुरुपु (श्रीलंका) 201 रन, मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश) 200 रन