खेलपत्र नमस्कार। आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्ला रियाद पर जुर्माना लगाया है। यहां जुर्माना न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान लगाया गया था।
गौतम गंभीर ने सीआरपीएफ पर हुए कायराना हमले पर कहा, खत्म करो पाकिस्तान
बताते चलें कि ट्रेंट बोल्ट पर अभद्र भाषा के चलते 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जबकि महमूदुल्लाह पर क्रिकेट के सामान के खिलाफ 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। महमूदुल्लाह ने आउट होकर लौटते समय बाउंड्री पर बल्ला मारा था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को जुर्माने लगाए जाने की जानकारी साझा की। इसके अलावा आईसीसी ने इन दोनों ही खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक जोड़े है।
बात करें न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश के मैच की तो मार्टिन गप्टिल के लगातार दूसरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने शानिवार को यहां दूसरा वनडे मैच में जीत दर्ज की।
भंडारी पर हमला करने वाले अनुज डेढ़ा पर लगा सकता है आजीवन प्रतिबंध
इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मार्टिन गप्टिल को 118 रनों की आतिशी पारी खेलने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया।