खेलपत्र नमस्कार। एशिया कप का आगज शुरु हो गया है ऐसे में एशिया कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को 137 रनों से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश की इस रोमांचक जीत के स्टार टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम रहें है जिन्होंने 144 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
बर्थडे स्पेशल: टीम इंडिया का ऐसा गेंदबाज जिसने झटके सबसे तेज 300 विकेट
इसके साथ ही मैच में रहीम के अलावा तमीम इकबाल की भी काफी तारीफ की गई। आपको बता दें कि तमीम इकबाल की तारीफ इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने अपनी टूटी हुई कलाई के साथ बल्लेबाजी की और दर्शक उनके इस अंदाज के दीवाने हो गए और पूरे स्टेडियम में उनका ही नाम गूंजने लगा। इसके बाद तमीर इकबाल ने इसको लेकर एक बयान दिया है।
तमीर इकबाल ने कहा कि वो देश के लिए कुछ करना चाहते थे और इसी जज्बे के साथ वह टूटे हुए हाथ से बल्लेबाजी करने मैदान पर फिर से आए। उन्होंने ने आगे कहा कि जब उन्हें पता चला की वह एशिया कप से बाहर हो गए है तो उन्हें काफी बुरा लगा।
इसलिए मुझसे जो बन पड़ा मैनें उस मुकाबले में करने की कोशिश की थी। मुझे लगा कि अगर मैं एक गेंद खेल सकता हूं तो क्यों ना खेलूं। उस एक गेंद की वजह से आखिरी विकेट तक टीम ने अच्छी साझेदारी की। लेकिन एशिया कप से बाहर होने के कारण में अभी भी निराश हूं।
बताते चले कि तमीम इकबाल को लसिथ मलिंगा की गेंद कलाई में लग गई थी, जिसके बाद उनको चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा इसके कुछ देर बाद खबर आई की उनको गहरी चोट आई है और वह पूरे एशिया कप से बाहर हो गए हैं।
पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने रवि शास्त्री को लेकर कहा, तुरंत कोच पद से दें इस्तीफा
लेकिन बांग्लादेश के 9 विकेट गिर जाने के बाद तमीम हाथ में प्लास्टर लगाकर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर पहुंचे। तमीम ने एक हाथ से बल्लेबाजी की और मुशफिकुर के साथ आखिरी विकेट के लिए 32 रनों की अहम साझेदारी निभाई। इस ही वजह से बांग्लादेश की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।