आज का विषय 1975 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी। 1975 विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में काफ़ी महत्व रखता है क्योंकि यह वर्ल्ड कप का पहला संस्करण था जो सभी टीमों के बीच खेला गया था। यह विश्व कप वेस्टइंडीज ने जीता था। उस समय भी हर टीम के अंदर ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे जो बहुत बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज थे। आज के इस आर्टिकल में हम आपसे बात करेंगे 1975 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ियों के बारे में।
5. एलेन टर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
1975 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में सबसे आखिरी नाम एलेन टर्नर का है। ऑस्ट्रेलिया के इस भूतपूर्व महान खिलाड़ी ने 77.60 के स्ट्राइक रेट से 5 मैच खेलकर 207 रन बनाए थे जिसमें 17 चौके और एक छक्का भी जड़ा। उन्होंने उस टूर्नामेंट में एक शतक भी लगाया था।
ये भी पढ़ें: वो कौन से खेल हैं जिनकी शुरुआत भारत में हुई थी?
4. कीथ फ्लेचर (इंग्लैंड)
1975 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ी की सूची में अगला नाम है कीथ फ्लेचर का। उन्होंने 1975 विश्व कप के चार मैच खेले थे। उन्होंने स्ट्राइक 69.23 के स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी उन्होंने लगाया था। यहां हम आपको यह भी बता दें कि कैथ फ्लेचर ने उस विश्व कप टूर्नामेंट में 17 चौके और एक छक्का भी लगाया था।
3. माजिद खान (पाकिस्तान)
माजिद खान पाकिस्तान के बहुत ही आक्रामक और महान बल्लेबाज थे जो कि 1975 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर तीसरे स्थान पर है। बता दें कि उन्होंने उस टूर्नामेंट में 3 मैच खेलकर 75.45 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे। माजिद खान ने उस टूर्नामेंट में 26 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया था।
2. डेनिस एमिस (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेनिस एमिस 1975 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर 2 के स्थान पर रहे। डेनिश में उस विश्व कप टूर्नामेंट में 84.37 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था। यहां यह भी बता दें कि उन्होंने अपने 243 रनों को 28 चौके लगाकर पूरा किया था।
ये भी पढ़ें: क्या हैं 10 ख़ास बातें पीवी सिंधु के बारे में?
1. ग्लेन टर्नर (न्यूजीलैंड)
ग्लेन टर्नर न्यूजीलैंड के एक बहुत ही महान और शानदार बल्लेबाज थे। 1975 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष खिलाड़ियों में वह सबसे टॉप पर हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने उस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 333 रन 68.51 स्ट्राइक रेट से बनाए थे। यहां आपको हम यह भी बता दे कि उन्होंने उस टूर्नामेंट में 2 शतक भी लगाए थे जिसमें 2 छक्के और 33 चौके भी उन्होंने लगाए थे।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8