महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्रशासकों की समिति के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा द्वारा उनके उपर लगाए गए हितों के टकराव के आरोपों पर जवाबी हमला किया है|
गावस्कर ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि मेरी निष्ठा पर सवाल उठाए गए हैं| गावस्कर ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि अगर कोई मेरी निष्ठा पर शक कर रहा है तो इससे मैं निराश हूं|
मेरा कोई हितों का टकराव नहीं है| यह चौंकाने वाला है कि मेरी निष्ठा पर सवाल उठाए गए हैं| मैं आश्चर्य में हूं कि आखिर हितों को टकराव कहां है?
गावस्कर ने कहा कि एक भी घटना बताइए जब मैने चयन समिति को प्रभावित करने की कोशिश की हो| भारतीय क्रिकेट के लिए मैने जो कुछ किया है,उसकी तुलना में इसने मेरे लिए बहुत कुछ किया है|