खेलपत्र नमस्कार। बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी सिंगापुर में आईसीसी की होने वाली मीटिंग में भाग नहीं ले पाएंगे। इसकी वजह उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप है।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से जीती टेस्ट सीरीज
राहुल को रविवार तक अपने ऊपर आरोपों को लेकर सफाई देनी थी। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकें। प्रशासकों की समिति ने आरोपों पर सफाई के लिए उन्हें समय देने की गुजारिश ठुकरा दी है। सीओए के प्रमुख विनोद राय ने भी बताया है कि बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव चौधरी बैठक में बोर्ड की ओर से शामिल होंगे।
आपको बता दें कि सिंगापुर 16 से 19 अक्टूबर को बैठक होनी है। राय ने कहा, राहुल ने अपना पक्ष रखने के लिए 14 दिन का समय मांगा था क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह अपनी विधिक टीम के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें सिंगापुर में 16-19 अक्टूबर तक होने वाली आईसीसी की बैठक में भाग लेना है।
दरअसल एक महिला पत्रकार ने जोहरी पर आरोप लगाय है। जोहरी ने 2016 से ही बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर नियुक्त हैं।
महिला ने जोहरी पर आरोप लगाय कि मेरी राहुल जोहरी से जॉ़ब के लिए मुलाकात हुई थी। हम दोनों एक कॉफी शॉप में मिले थे और तब वो नौकरी के बदले मुझसे कुछ चाहते थे। महिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी के इंटरव्यू के बहाने वह उसे अपने घर ले गए थे।
6 बॉल पर 6 छक्के मारकर अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने की युवराज और गेल की बराबरी
महिला पत्रकार ने बताया कि जब राहुल जोहरी ने उनको अपने घर बुलाया था तब वहां उनकी पत्नी नहीं थी। जौहरी की हरकत के आगे वह बेबस थी। वह बताती है कि शर्मनाक घटना का बोझ लिए आज भी घूम रही है। समाज के डर के कारण यहां बात अभी तक छुपाए रखी। लेकिन इसमें उनकी कोई गलती है।