स्टीव स्मिथ और विराट कोहली दोनों ही आज के दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार होते हैं। अगर इन दोनों को सबसे ज़्यादा प्रतिभाशाली बल्लेबाज कहा जाए तो यह कहना ग़लत नहीं होगा। अब सवाल यह है कि स्टीव स्मिथ और विराट कोहली में से कौन बेहतर बल्लेबाज है? यह एक ऐसा प्रश्न है जिस पर हर इंसान अलग-अलग राय रखता है। बेशक कोहली ने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम किया है परंतु टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ ही उनसे बेहतर नज़र आते हैं। आज देखते हैं वो आंकड़े जिनके आधार पर स्टीव टेस्ट मैचों में विराट कोहली से आगे दिखते हैं और उनसे बेहतर खिलाड़ी हैं।
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली का टेस्ट औसत
अगर हम टेस्ट में औसत की बात करें तो विराट इसमें स्टीव से काफ़ी पीछे हैं। कोहली का रन औसत 53.14 है और यह अब तक 79 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। स्मिथ का रन औसत 64.64 है और यह अब तक 67 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि स्मिथ निसंदेह विराट से बेहतर हैं।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य कपिल देव के बारे में?
शतक लगाने में भी स्टीव आगे हैं कोहली से
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम ने शतक जड़ा जिसके कारण वह शतक के मामले में भी विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। विराट कोहली ने अब तक 25 शतक लगाए हैं और स्मिथ के पहले तो इन के बराबर ही थे लेकिन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में शतक जड़ते हुए उनसे आगे निकल गए हैं।
पिछली खेली गई 15 पारियों में विराट पर स्मिथ भारी
यदि इन दोनों के टेस्ट कैरियर के हाल फिलहाल के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो 15 पारियों में भी स्टीव स्मिथ ही कोहली पर भारी हैं। विराट कोहली ने 2 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं तो वही स्मिथ ने 2 दोहरे शतक 3 शतक और 4 अर्धशतक बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान- धोनी, कोहली या कपिल?
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के टेस्ट रन
इंग्लैंड के खिलाफ स्मिथ में दोहरा शतक लगाया जिसके कारण वह रन बनाने को लेकर भी विराट कोहली को पीछे छोड़ गए हैं। टेस्ट मैचों में स्टीव के 6788 रन हो चुके हैं जबकि विराट कोहली के 6749 हैं। तो रन बनाने के मामले में भी स्टीव स्मिथ इनसे आगे ही हैं।
टेस्ट में कोहली को पीछे कर नंबर वन बने स्टीव स्मिथ
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में ही शतक लगाया। लेकिन विराट कोहली वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे जिसके कारण उनकी टेस्ट रैंकिंग पर बुरा प्रभाव पड़ा। स्टीव स्मिथ ने अपनी इंटरनेशनल वापसी करने के बाद कोहली से उनकी नंबर वन टेस्ट रैंकिंग छीन ली।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट का पहला विश्व कप
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के इस तुलना में स्मिथ आगे दिखते हैं कोहली से।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या हैं कुछ आश्चर्यजनक तथ्य महेंद्र सिंह धोनी के बारे में? #MSDhoni https://t.co/5Pt8ZdRVqw
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 10, 2020