खेलपत्र नमस्कार। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रच दिया। इस बीच आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है।
ऑस्ट्रेलिया का यहां दिग्गज हुआ धोनी का मुरीद, कहा धोनी आज भी दुनिया के बेस्ट फिनिशर
जिसमें टीम इंडिया शीर्ष पर बरकरार है जबकि टीम के कप्तान विराट कोहली भी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज है।
टीम इंडिया ने 116 अंकों के साथ दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी हुई है जबकि कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजों की रैंकिंग में 922 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 897 अकं के साथ मौजूद है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन के वजह से टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में विजयी बनाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। जबकि टीम के युवा विकेटकीपर रिषंभ पंत इस लिस्ट में 17वें स्थान पर कायम है।
विराट को पीछे छोड़ सबसे कम पारियों में 27 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने हाशिम अमला
गेंदबाजों की बात करें तो कैगिसो रबाडा इस लिस्ट में सबसे ऊपर काबिज है, जबकि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में पांचवे और नौवे स्थान पर काबिज हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में 711 अंक लेकर 15वें पायदान पर मौजूद हैं।