नई दिल्ली। इंग्लैंड के हाथों ओल्ड ट्रेफोर्ड में वेस्टइंडीज की करारी हार श्रीलंका के लिए खुशियां लेकर आई है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज 7 विकेट से हारा है। इस हार ने श्रीलंकाई टीम को बड़ी राहत दी है, क्योंकि श्रीलंका इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है, लेकिन फिलहाल टीम श्रीलंका ने 2019 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उसे यह जगह वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के हाथों मिली सात विकेट से हार के कारण मिली है।
वेस्टइंडीज के इस समय 78 अंक हैं, जबकि श्रीलंका के 86 अंक हैं। इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद वेस्टइंडीज किसी भी हालत में श्रीलंका को पीछे नहीं कर सकती। लिहाजा श्रीलंका विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने वाली आठवीं और आखिरी टीम बन गई है।
आपको बता दें कि इसी साल सितंबर के अंत तक जो टीमें आईसीसी वनडे रैंकिंग में मेजबान इंग्लैंड के अलावा शीर्ष आठ में रहेंगी वह विश्व कप में सीधे प्रवेश की हकदार होंगी। बाकी टीमों को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा। वेस्टइंडीज को अब क्वालीफाई करने के लिए 2018 में होने वाला 10 टीमों का क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना होगा।
इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के साथ जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड भी हिस्सा लेंगी। इनके अलावा आईसीसी वल्र्ड क्रिकेट लीग चैम्पियनिशप की शीर्ष चार टीमें और आईसीसी वल्र्ड क्रिकेट लीग डिविजन की शीर्ष दो टीमें हिस्सा लेंगी।