नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। श्रीकांत ने ऐसा चोट लगने के कारण किया है। आपको बता दें कि श्रीकांत ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। श्रीकांत ने लिखा यह अच्छी खबर नहीं है कि मुझे थाईलैंड ओपन से हटना पड़ रहा है। मैं वर्ल्ड चैपियनशिप में खेलते हुए नजर आऊंगा।
बेल्जियम बनाम फ्रांस: दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज
इससे पहले किदांबी ने इंडोनेशिया ओपन के पुरुष एकल मुकाबले में हिस्सा लिया था। यहां उनको करारी हार का सामना करना पड़ा था। श्रीकांत को जापान के खिलाड़ी केंतो मोमोता से एक ही हफ्ते में दो बार हारना पड़ा था।
बता दें कि श्रीकांत ने मोमोता को करीब एक घंटे तक कड़ी चुनौती देते रहे और आखिर में 12-21, 21-14,15-21 से उनको हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत के बाद बैंकॉक में पुरुष एकल की सारी जिम्मेदारी अब समीर वर्मा और पी. कश्यप के हाथों में है। वहीं पी.कश्यप भी अपनी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
टी-20 रैंकिंग में 3 पायदान पर पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी
साल 2014 में बैडमिंनट खिलाड़ी श्रीकांत ने चाइना ओपन सुपर सीरीज़ प्रीमियर का खिताब जीता था। आपको बता दें कि श्रीकांत ने गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी से ट्रेनिंग ली हुई है।