जिम लेकर इंग्लैंड के ऑफ स्पिन बॉलर हैं जो 1956 में पारी के सभी 10 विकेट लेने के कारण आज तक काफ़ी प्रसिद्ध है । जिम लेकर के 10 विकेट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लिए थे । यह मैच मैनचेस्टर में खेला गया था । उन्होंने इस मैच में 19 विकेट लिए थे जबकि केवल एक पारी में उन्होंने 10 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया था और उनके नाम यह विश्व रिकॉर्ड है । उनका मैच का रिकॉर्ड अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है ।
ऐसे कारनामे अधिकतर खिलाड़ियों के करियर के लिए काफी लाभदायक होते हैं जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाते हैं । आमतौर पर खिलाड़ियों के गिरते हुए करियर में इस तरह की उपलब्धि काफी महत्व रखती है ।
लेकर ने अपनी जगह बनाई
1956 की गर्मियां थी और उस दौरान लेकर नौसिखिये या नए खिलाड़ी नहीं थे । उन्होंने पिछले 8 सालों में 24 टेस्ट कैप अर्जित किए थे । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ी के रूप में अपनी पहली पारी में 7 विकेट लिए थे पर उसके बाद उनका प्रदर्शन काफी धीमा हो गया था । इसीलिए उनको 1954-55 के दौरे के लिए भी चुना नहीं गया था । ऐसे में एक ऐसे प्रदर्शन की ज़रूरत थी जो उनके करियर को गति दे सके ।
आखिरकार मौका मिल ही गया
लेकर अपनी बीमार बेटी की देखभाल करके काफ़ी थका हुआ महसूस कर रहे थे और आराम करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने बोर्ड में यह खबर दी थी कि वह थक गए हैं और आराम करना चाहते हैं ।
बैडमिंटन में: सदी के महानतम 10 बैडमिंटन खिलाड़ी
परंतु उनके सरे के कैप्टन स्टुअर्ट सर्रिज ने ज़ोर देकर कहा कि इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर को भी मैदान में उतरना चाहिए । इस तरह लेकर को खुद को साबित करने का एक मौका मिल ही गया । अब आराम करना छोड़कर वह खुद को साबित करने के लिए क्रिकेट के मैदान में उतर गए ।
जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त
जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में ही पस्त कर दिया था । कंगारू टीम में कई दिग्गज बल्लेबाज मौजूद थे लेकिन लेकर के सामने किसी की एक न चली और सभी 84 रन पर ढेर हो गए । जिम लेकर ने उस मैच में 16.4 ओवर किए और 9 विकेट हासिल किए थे ।
उन्होंने केवल 8 रन देकर ही 7 विकेट आसानी से झटक लिए थे । इस स्थिति को देखते हुए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खिलाने का फ़ैसला किया जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को एक बार फ़िर खेल के मैदान में उतरना पड़ा था । इसके बाद वह हुआ जो इतिहास में दर्ज हो गया । जिम लेकर के 10 विकेट आने थे तब।
31 जुलाई 1956-जिम लेकर के 10 विकेट
दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान में उतरी तो उन सबको जिम लेकर से काफी ख़तरा महसूस हो रहा था क्योंकि जिम लेकर का पहली पारी में प्रदर्शन बहुत ही ख़तरनाक था जिसकी वजह से उनका डरना लाजमी था । इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 205 रन बनाए और हैरत की बात यह है कि सारे विकेट जिम लेकर ने ही लिए थे ।
उन्होंने इस पारी में 51.2 ओवर डाले थे जिसमें उन्होंने 53 रन देते हुए 10 विकेट अपने नाम करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया । सभी लोग जिम लेकर के शानदार प्रदर्शन को देखकर स्तब्ध रह गए थे क्योंकि यह पहला मौका था जब किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में किसी गेंदबाज ने एक ही पारी में 10 विकेट हासिल किए थे और एक ही टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए थे ।
जिम लेकर के 10 विकेट के कारण ये मैच अरसों तक याद किया गया और आज भी ये विश्व रिकॉर्ड है।
कुंबले ने की जिम लेकर के 10 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी
जिम लेकर का मैच का यह रिकॉर्ड 64 साल बीत जाने के बाद भी आज तक याद किया जाता लेकिन भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में 10 विकेट झटक लिए थे । यह मैच दिल्ली के कोटला शाह में हुआ था जिसमें अनिल कुंबले ने 26.3 ओवर में 74 रन दिए थे और 10 विकेट हासिल किए थे ।
हॉकी में: 8 भारतीय हॉकी कप्तान जिनके नाम है ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीत
उस मैच की पहली पारी में कुंबले ने 4 विकेट हासिल किए थे । इस तरह उन्होंने कुल 14 विकेट लिए थे । उन्होंने जिम लेकर के 10 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी तो कर ली थी परंतु एक ही मैच में 19 विकेट अपने नाम करने का श्रेय नहीं ले सके । इसलिए जिम लेकर का वह रिकॉर्ड आज तक भी कायम है ।
#स्पोर्ट्सक्रंच: आज आपको लेकर चलते हैं क्रिकेट के उन यादगार कैचों तक, ऐसे कैच जिन्होंने सबको सकते में ला दिया था:https://t.co/OAzc9lvEZY
— SportsCrunch (@SportsCrunch) May 18, 2020