नई दिल्ली। मुंबई के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने के बाद भी हार से निराश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद ऑरेंज कैप पहनने से इनकार कर दिया। विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी खेली और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। लेकिन इसके बावजूद बेंगलोर को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 46 रनों से हराया।
बीच मैच में विराट कोहली बेहद गुस्सा गये। दरअसल हुआ यूं कि मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान 19वे ओवर में बेहद नजदीकी मामले में हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। साथ ही हार्दिक पांड्या ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए अगली 2 गेंदों में 2 शानदार छक्के लगाए। इससे अंपायर पर कोहली का गुस्साए 7वें आसमान पर पहुंच गया। कोहली ने मुंबई की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद भी अंपायर से इस बात की नाराजगी जाहिर की।
हालांकि अगली पारी में कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की शानदार पारी खेली। फिर भी उनकी टीम मुंबई से 46 रनों से हार गयी। मैच खत्म होने के बाद विराट को ऑरेंज कैप दी गई तो उन्होंने उसे पहनने से इंकार कर दिया। ऑरेंज कैप लेते हुए कोहली ने अपना गुस्सा जाहिर किया। कोहली ने कहा कि ”मैं इसे नहीं पहनना चाहता। फिलहाल, इसे फेंक देने का मन कर रहा है और मैं इस पर फोकस करना चाहता हूं कि हमने विकेट कैसे गंवाए”।
गौरतलब है कि विराट अपनी इस पारी के साथ आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए। विराट ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए 4619 रन बना लिए हैं। रैना के खाते में 4558 रन हैं। इसके अलावा विराट मौजूदा सीज़न में भी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।