आज देखते हैं क्रिकेट से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक तथ्य। दुनिया में अनेकों प्रकार के खेल खेले जाते हैं जिनमें से क्रिकेट भी एक है। क्रिकेट इस समय अधिकतर लोगों का फेवरेट खेल बना हुआ है जिसके कारण जगह-जगह पर क्रिकेट के चाहने वाले तथा प्रशंसक देखने को मिल जाते हैं। लोगों में क्रिकेट को लेकर इतनी दीवानी है कि अपना महत्वपूर्ण काम तक छोड़ कर वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी की हौसला अफजाई करते हुए नज़र आते हैं।
क्रिकेट के चाहने वाले वैसे तो इस खेल के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी रखते हैं परंतु फिर भी कुछ ऐसी आश्चर्यजनक बातें हैं जो शायद ही कोई जानता हो। आज के इस आर्टिकल में क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे आश्चर्यजनक हैं जिनको जानकर आपको बहुत हैरानी होगी। तो पेश-ए-ख़िदमत हैं क्रिकेट से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक तथ्य।
टेस्ट क्रिकेट से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक तथ्य
टेस्ट में सबसे अधिक नॉट आउट
अधिकतर लोग ये ही समझते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं। हालांकि ऐसा नहीं है क्योंकि कोर्टनी वाल्श ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे अधिक नाबाद रहे। वह टेस्ट क्रिकेट में 185 पारियों में 61 बार नॉट आउट रहे।
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट मैचों में श्रीलंका की टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया से केवल एक ही बार जीतने में सफ़ल हो सकी है।
अकरम की बैटिंग
वसीम अकरम का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 257 है और यह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट स्कोर से अधिक है।
सबसे अधिक टेस्ट
सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। वो अपने पीछे के रिकी पोंटिंग से 32 टेस्ट आगे हैं और दोनों संन्यास के चुके हैं तो ये दायरा कमेगा नहीं।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य कपिल देव के बारे में?
पहली गेंद पर आउट होने वाले
सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट के सफ़र के दौरान टेस्ट मैचों में तीन बार सबसे पहली गेंद पर आउट होने वाले खिलाड़ी का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
टेस्ट की पहली गेंद पर छक्का
टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले एकमात्र खिलाड़ी क्रिस गेल हैं।
भारत और इंग्लैंड के लिए टेस्ट
एक्टर सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला।
वनडे क्रिकेट से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक तथ्य
धोनी और रैना
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने कभी भी एशिया के बाहर वनडे में एक भी शतक नहीं बनाया है।
सईद अजमल
सईद अजमल एक बेहतरीन स्पिनर बॉलर थे लेकिन उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी भी मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं जीता।
आफरीदी का वनडे शतक
शाहिद आफरीदी ने अपना वनडे का शतक सचिन तेंदुलकर के बल्ले से बनाया था। जिस समय शाहिद आफरीदी क्रिकेट के मैदान में खेलने आए थे तो उस समय उनके पास कोई ठीक बल्ला नहीं था तो तब वकार यूनुस ने सचिन से लाकर उनको बल्ला दिया था जिससे उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान- धोनी, कोहली या कपिल?
जन्मदिन पर हैट्रिक
पीटर सिडल अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर हैट्रिक ली।
चार गेंदों पर चार विकेट
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 2007 के वर्ल्ड कप में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे। ऐसा करने वाले वह अकेले खिलाड़ी थे।
ये थे क्रिकेट से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक तथ्य। अगर आप भी जानते हैं क्रिकेट से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक तथ्य, तो लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या स्टीव स्मिथ टेस्ट मैचों में विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज़ हैं? #ViratKohli #SteveSmith https://t.co/6tDlFDlDdk
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 12, 2020