नई दिल्ली: फीफा की ताजा रैंकिंग के मुताबिक भारतीय महिला फुटबॉल टीम की रैंकिंग में चार स्थानों की बढ़त से टीम 56वें स्थान पर पहुंची चकी है। एशिया में इसकी रैंकिंग 13वीं है। वही इसके आगे पीछे ईरान की टीम 12वें और हॉन्ग कॉन्ग 14वें स्थान पर है।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के जनरल सेकेट्री कुशल दास ने कहा, ‘महिला फुटबॉल का विकास हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। और महिला टीम की फीफा रैंकिंग में बढ़त देखकर खुशी हो रही है। हमारे देश को यह सुनके गर्व होगा और इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा ।
राष्ट्रीय कोच मैमॉल रॉकी ने कहा, फीफा रैंकिंग में बढ़त हाल ही के समय में टीम की मेहनत का नतीजा है।’ जिसमें हमने कुछ कामयाबियां देखी हैं इसके साथ ही हमने कुछ मुश्किल मुकाबले भी खेले हैं।
उन्होंने कहा, ‘नयी प्रतिभाओं को मौका देना और टीम में जोश भरना हमारी प्राथमिकता है।’ मैमॉल ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’
अगली फीफा रैंकिंग 15 दिसंबर 2017 को जारी होगी।