नमस्कार। फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ऊपर अमेरिकी मॉडल से रेप के मामले में पुर्तगाल की नेशनल फुटबॉल टीम से निकाल दिया गया है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि रोनाल्डो पर रेप के आरोप लगने के बाद पुर्तगाल टीम प्रबंधन ने यहां फैसला उठाया है।
वहीं अमेरिकी मॉडल कैथरीन मायोर्ग ने आरोप लगाया है कि साल 2009 में रोनाल्डो ने उनका रेप किया था। अमेरिकी मॉडल ने बताया कि 2009 में लाल वेगस के एक नाइट क्लब में रोनाल्डो ने उसके साथ रेप किया था। जबकि रोनाल्डो इन आरोपो से हमेशा इंनकार करते आए है।
रोनाल्डो ने बुधवार को ट्वीटर के जरिए सफाई देते हुए कहा मेरे ऊपर लगे रेप के आरोपों को मैं सिरे से खारिज करता हूं। रेप एक बड़ा अपराध है और इसकी समाज में कोई भी जगह नहीं है। यहां मेरी मान्यताओं के सख्त खिलाफ है।
मैं अपना नाम इन आरोपों से बाहर करना चाहता हूं। उन्होंने कहा अमेरिकी मॉडल मेरे ऊपर आरोप लगाकर खुद को प्रमोट कर रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि मामले की जांच होने के बाद सच सामने आएगा और मैं बेगुना साबित होऊंगा।