फुटबॉल की विश्व ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम ने अपना सौवां रैंकिंग बरकरार रखा है| इस खेल की विश्व नियामक संस्था फीफा द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारत ने अपना स्थान कायम रखा है|
भारतीय टीम 6 जून को नेपाल के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेलने उतरेगी| इसके बाद भारतीय टीम एएफसी एशिया कप-2019 के क्वालिफायर में किर्गिस्तान से भिड़ेगी|
भारत के साथ निकारागुआ और कजाकिस्तान भी संयुक्त रुप से 100वें पायदान पर है| ताजा रैंकिंग में ब्राजील की टीम शीर्ष स्थान पर कायम है|