नमस्कार। भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों का अभ्यास सत्र चल रहा है। पहले अभ्यास मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
विराट की ब्रिग्रेड पहले बल्लेबाजी करने के दौरान मात्र 5 रनों पर 2 विकेट गंवा बैठी। भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में 322 रनों का स्कोर हाासिल कर लिया था। मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पारी को उभारने में काफी मदद की। उन्होंने मुरली विजय के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अहम 90 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मान जनक स्कोर प्रदान किया।
वहीं विराट ने 68 रन जबकि मुरली विजय ने 53 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और के एल राहुल ने छठे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने नाबाद 82 रन बनाए जबकि के एल राहुल ने 58 रनों का योगदान दिया। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 33 रन बनाकर दिनेश कार्तिक के साथ क्रीज पर मौजूद है।
खेल के शुरुआत में ही भारतीय टीम के खिलाड़ी शिखर धवन अपनी पारी की तीसरी ही गेंद में विकेटकीपर जेम्स फास्टर को कैच थमा बैठे। जिसके कुछ देर बाद ही चेतेश्वर पुजारा भी पवेलियन चलते बने। वहीं पारी को एक छोर से मुरली विजय ने थामा हुआ था। 15 ओवरों के बाद राहणे भी 17 रनों का मामूली स्कोर बनाकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।
इसके बाद मुरली और कप्तान विराट कोहली ने पारी को सम्भांल कर आगे बढ़ाया। वही हाफ सेचुंरी जड़ने के बाद मुरली विजय वल्टर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके कुछ देर बाद ही कप्तान विराट कोहली भी कैच देकर आउट हो गए। जिसके बाद दिनेश कार्तिक और के एल राहुल पारी को अच्छे स्कोर तक ले गए। खेल में कुछ ही देर जमने के बाद के एल राहुल भी अपना विकेट गंवा बैठे।