खेलपत्र नमस्कार। आईसीसी ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शीर्ष पर बरकरार रखते हुए 899 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है।
टी-20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से जीती सीरीज
वहीं हिटमैन रोहित शर्मा की बात करें तो आईसीसी वनडे रैकिंग में दूसरे स्थान पर है। रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन भी इस लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हैं।
बताते चले कि शिखर धवन इस लिस्ट में आठवें पायदान पर विराजमान हैं। इस रैंकिंग में शिखर को एक स्थान का फायदा भी हुआ है। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी वनडे रैंकिंग बल्लेबाजों की रैंकिंग में 20वें स्थान पर हैं।
वहीं आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज 841 जसप्रीत बुमराह 841 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है।इसी के साथ कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर हैं जबकि युजवेंद्र चहल तीन स्थान के फायदे से पांचवें पायदान पर आ गए हैं।
हिटमैन ने टी-20 सीरीज जीतते ही विराट-धोनी को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो अफगानिस्तान के राशिद खान 353 अंक के साथ दुनिया के टॉप पर काबिज है। जबकि टीम रैंकिंग में भारत 121 के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड 126 अंक के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है।