नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच आज आखिरी वनड़े सीरीज खेली जानी है। ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।
इससे पहले दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को करारी हार का स्वाद चखाया था। जहां भारत की टीम दूसरे वनडे में अपनी हार का बदला लेने मैदान में उतरेंगा वहीं इंग्लैंड सीरीज में अपनी जीत जारी रखकर खिताब को हासिल करने की सोचेगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो और मरों साबित हो सकता है।
आज का मैच भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच 3 मैचों की वनड़े सीरीज में मुकाबला इस समय बराबरी का है। दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते है। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो इंग्लैंड की सीरीज पर कब्जा कर लेगी। इससे पहले टी-20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को मात दी थी। शायद टी-20 सीरीज हारने का बदला भी इंग्लैंड अपने इस मैच में लेने उतरे।
वहीं अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो चाइना मैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव ने पहले वनड़े में बेहतरीन प्रदर्शन कर विकेट लिए। लेकिन दूसरे वनड़े में कुलदीप अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
जबकि तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल दोनों ही मैचों में बेअसर साबित हुए। इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी इस समय जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, कप्तान इयोन मोर्गन, जो रूट और बेन स्टोक्स के हाथों में है। इनके पवेलियन जाते ही मैच एक तरफा हो सकता है।