नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए है।
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ कर उनको दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। उन्होंने विराट को ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से भी आगे और बड़ा बल्लेबाज बताया है।
स्टीव वॉ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि ,, उनको लगता है कि स्टीव स्मिथ को रनों की काफी ज्यादा भूख है। लेकिन इस समय वह 1 साल का बैन झेल रहे है इसलिए उनको लगता है कि भारत के विराट कोहली ही सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है। विराट को हमेशा से बड़े मौकों की तलाश रहती है जैसे सचिन तेंदुलकर ब्रयान लारा, विवि रिचर्ड्स को रहती थी।
वॉ ने कहा कि विराट कोहली एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनके पास रन बनाने का अनोखा तरीका है जो अन्य किसी भी खिलाड़ी के पास नहीं है। ऐसे ही खिलाड़ी एबी डिविलियर्स है लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस ले लिया है। इस लिए विराट ही इस लिस्ट में सबसे आगे है।
कोहली ने पहले टेस्ट मैच में 149 रनों की आतिशी पारी खेली थी तब स्टीव वॉ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा था कि कोहली ग्लोबल सुपरस्टार खिलाड़ी है जो एक दिन सभी रिकॉर्ड तोड़ेगे।