नमस्कार। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की पहली पारी समाप्त हो गई है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 287 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। ऐसे में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में बिना किसी विकेट के 5.5 ओवरों में 22 रन बनाए है। इस समय मुरली विजय 6 रन बनाकर जबकि शिखर धवन 13 रन बना कर क्रीज पर मौजूद है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान जो रूट (80) और जॉनी बेयरस्टॉ (70) रन बनाए है। जबकि इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 287 रनों का लक्ष्य ही दे पाई।
वहीं भारत की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिए। जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और ईशांत और उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया। इंग्लैंड के कप्तान रन आउट हुए।
एक समय में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए कप्तान रूट और जॉनी बेयरस्टा ने हॉफ सेंचुरी कर चौथे विकेट के लिए 104 रनों की पार्टनरशिप कर ली थी। लेकिन भारतीय टीम ने खेल में अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड टीम को 287 रनों पर ही रोक दिया।