खेलपत्र नमस्कार। एशिया कप का आगज शुरू हो चुका है। ऐसे में एशियाई महादी्व की सभी टीमें अपना जोर अजमा रही है। वहीं बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाएगा।
संघर्ष भरे मुकाबले को 26 रन से जीता भारत
इस मुकाबले को लेकर दोनों ही देशों के खिलाड़ी समेत दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इससे पहले भारत ने मंगलवार को एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को हराया।
इस मुकाबले में भारत को 26 रनों से जीत मिली थी लेकिन मैच के दौरान भारत को काफी मश्क्त करनी पड़ी थी आलम यहां था कि एक विकेट के लिए भारतीय टीम बेबस दिखी थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने केदार जाधव को गेंद पकड़ाई। लेकिन उनकी गेंद भी कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई। इस बीच केदार जाधव का बॉलिंग एक्शन चर्चा में आ गया।
आपको बता दें कि केदार जाधव ऑफ स्पिनर हैं लेकिन उनका एक्शन कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि जिससे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का एक्शन है। जाधव के इसी एक्शन को लेकर मैच की कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने चुट्की लेते हुए कहा इस तरह कि गेंदबाजी हम अक्सर दिल्ली की गालियों में देखते हैं, ये इंटरनेशनल वाली क्रिकेट बॉलिंग नहीं है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला आज
हरभजन इस बारें में आगे बोलते हुए कहते है कि ये तो ऑफ स्पिन की बेइज्जती है, इसे तो लफंगा बॉलिंग भी कहा जाता है। इस बात पर भारतीय टीम के पूर्व महान दिग्गज कप्तान कपिल देव भी हंस पड़े।