खेलपत्र नमस्कार। एशिया कप के फाइनल में भारत पहुंच गया है। ऐसें में मंगलवार को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा।
चीन ओपन से बाहर हुए किदांबी श्रीकांत
जबकि वनडे इतिहास में ऐसा दूसरी बार होग जब दोनों टीमें आमने-सामने भिड़ेगी। इससे पहले दोनों टीम साल 2014 में एशिया कप के दौरान ही वनडे क्रिकेट में पहला मुकाबला खेला था। वहीं 4 सालों में दोनों ही टीमों में काफी बदलाव आ गया है।
पहली बार जब भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया था तब भारत की कमान विराट कोहली को दी थी।
वहीं तब भारत के नियमित कप्तान एमएस धोनी को अराम दिया गया था और कोहली ने यह जिम्मेदारी भी संभाली थी। इसके साथ ही बीसीसीआई ने इस बार भी ऐसा ही किया है और नियमित कप्तान विराट को आराम देकर रोहित शर्मा को इस बार की कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी है।
एशिया कप में खेल रही अफगानिस्तान की टीम में इस बार सिर्फ 4 खिलाड़ी ऐसें हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ साल 2014 में भारत से मैच खेला था। बाकी के खिलाड़ी भारत के खिलाफ पहली बार ही मैच खेलेगी।
ट्विटर में छिड़ी रवि शास्त्री को हेड कोच पद से हटाने की मांग
जबकि भारतीय टीम की ओर से इस बार विराट, अश्विन, अमित मिश्रा और मो. शमी नहीं खेल रहे है और रोहित, धवन, कार्तिक, रायुडु, जडेजा और भुवनेश्वर टीम इंडिया में पहले मैच में भी थे और इस मैच में भी है।