नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच आज चौथा वनडे खेला जाना है। 5 मैचों के श्रृंखला मे भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई टीम को 3-0 से करारी शिकस्त दी हैं । चौथा वनडे कोलंबो के आर प्रमेदासा स्टेडियम में खेला जाना हैं। इस मैच में सबकी निगाहें भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होगी क्योंकि धोनी का यह 300वां वनडे मैंच है।
उम्मीद लगाई जा रही है की धोनी शानदार पारी खेलकर इस मैच को भी यादगार बना सकते हैं, क्योंकि अभी तक सभी मैच में भारत का पलरा भारी रहा हैं। धोनी को उनके 300वें वनडे के लिए भारतीय खिलाड़ी ही नहीं अन्य देश के खिलाड़ी भी सोशल नेटवर्क के जरिये शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल कलार्क ने धोनी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें ट्विटर के जरिए एक विशेष संदेश भेजा है। कलार्क ने ट्विटर कर लिखा हैं “श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने दोनों फॉर्म में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है, धोनी ने आग लगा रखी है।” कलार्क के इस ट्वीट पर लोग उनसे प्रभावित हैं और उनकी काफी प्रशंसा कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।