खेलपत्र नमस्कार। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैकिंग में अभी भी पहले स्थान पर बने हुए है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ और रिषंभ पंत की इस रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
6 बॉल पर 6 छक्के मारकर अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने की युवराज और गेल की बराबरी
इसी साल अंडर-19 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में टीम की कमान सभांलने वाले पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आखिरी टेस्ट हैदराबाद में 70 और 33 रनों की दो पारियों खेलने के दम पर वह 13 पायदान ऊपर 60वें स्थान पर पहुंच गए है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में सेंचुरी जड़कर 73वें स्थान पर प्रवेश कर लिया है।
वहीं भारत के दूसरे युवा क्रिकेट खिलाड़ी रिषंभ पंत की बात करें तो उन्होंने 92 रनों की पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने 23 स्थान की रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने 62वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बताते चलें कि सीरीज शुरु होने के साथ ही आईसीसी रैंकिंग में रिषंभ पंत 111वें स्थान पर थे।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से जीती टेस्ट सीरीज
उन्होंने राजकोट में अपने पहले डेब्यू मुकाबले में 92 रन बनाए थे। वहीं अजिंक्य रहाणे भी 80 रन की पारी के दम पर चार पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में उमेश यादव को भी चार स्थान का फायदा हुआ है और वह गेंदबाजी रैंकिंग में 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं।