खेलपत्र नमस्कार। पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हुई धोनी की वापसी
स्टेन ने अपने देश के शॉन पोलॉक के 421 विकटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है। सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान का विकेट लेकर डेल स्टेन अपने नाम यहां रिकॉर्ड हासिल किया है।
डेल स्टेन के रिकॉर्ड पर अगर एक नजर डाले तो उन्होंने अपना 89वां टेस्ट मुकाबला खेला और अब तक अपने 422 विकेट हासिल कर लिए, जबकि पोलॉक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट चटकाए हैं। स्टेन ने 26 बार पारी में पांच विकेट और पांच बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
पोलॉक 16 बार पांच विकेट ले चुके हैं और एक बार 10 विकेट झटक चुके हैं। स्टेन साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन और सफल टेस्ट गेंदबाज बनने के साथ ही विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 11 वे पायदान पर काबिज है।
IND vs AUS तीसरा टेस्ट: टीम इंडिया की धीमी शुरूआत, स्कोर 200 के पार
इस लिस्ट में तेज गेंदबाज डेल स्टेन से ऊपर रिचर्ड हेडली 431, स्टुअर्ट ब्रॉड 433, कपिल देव 434, कर्टनी वाल्श 519, ग्लेन मैक्ग्र 563 और जेम्स एंडरसन 565 पर है।