क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने एक बार फिर ख़ास सम्मान से नवाजा है। जिसके चलते उन्हें आईसीसी ने क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। सचिन के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन समेत तीन लोगों को गुरुवार को लंदन में हुए एक समारोह में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
In Football: Top 5 Goals of David Silva
क्रिकेट के भगवान से पहले भारत में आईसीसी ने क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुम्बले और राहुल द्रविड़ को शामिल किया था। आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेमक्रिकेट एक ऐसा सम्मान है जो इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करता है। यह समूह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किया था। और इसके पहले दौर में इसमें 55 खिलाड़ी शामिल थे।
GOD Blessed #ICCHallOfFame ? pic.twitter.com/MombLs7m6o
— Sachin Tendulkar??FC (@CrickeTendulkar) July 19, 2019
इस सम्मान में आईसीसी अवॉर्ड्स समारोह के दौरान हर साल नए सदस्यों को इसमें शामिल किया जाता है। और इस बार भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को नवाजा गया है। जिसमें शुरूआती आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम की सूची में डब्ल्यू जी ग्रेस, ग्राहम गूच, बैरी रिचर्ड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। बाकी देशों के मुकाबलें इसमें शामिल होने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी और २०११ विश्व कप फ़ाइनल
46 साल के सचिन इस प्रतिष्ठित सूची में जगह पाने वाले छठे भारतीय हैं। उनसे पहले 2018 में राहुल द्रविड़ को यह सम्मान मिला था।सचिन ने अपने पूरे करियर में 1989-2013 तक 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए, जिसमें उनके 51 शतक शामिल हैं। साथ ही सचिन ने 463 वनडे इंटरनेशनल में 18426 रन बनाए, जिसमें उनके 49 शतक शामिल हैं। इस तरह वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।