नई दिल्ली। पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने वाली भारतीय टीम गुरुवार को अपने से कमजोर टीम श्रीलंका से 7 विकेट से हार गई। इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए। पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने कहा कि भारतीय कप्तान को पाकिस्तान से सीखना चाहिए।
कांबली ने ट्वीट कर कोहली से पूछा, ‘मिस्टर कोहली, मैच को लेकर प्लानिंग कहां थी। आप की तैयारी नहीं दिखी। पाकिस्तानी टीम को देखिए कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसी योजना बनाई।
गौरतलब है कि भारत ने गुरुवार को अपने से अपेक्षाकृत कमजोर टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए थे लेकिन श्रीलंका ने 49वें ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ 11 जून को खेलेगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दक्षिण अफ्रीका को हराना पड़ेगा। भारत अगर यह मैच हार जाता है तो उसकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी।