खेलपत्र नमस्कार। जर्मनी के बेहतरीन स्ट्राइकर मारियो गोमेज ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। गोमेज ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस जानकारी के बारें में बताया।
गोमेज ने अपने संन्यास को लेकर फेसबुक में कहा कि ” राष्ट्रीय टीम के साथ मेरा सफर काफी अच्छा रहा। हमेशा चीजें आपके साथ नहीं होती लेकिन टीम के साथ मेरा समय काफी रोमांचक रहा। मैं इस बीच काफी लोगों से मिला जिनसे में आगे भी जुड़ा रहुंगा, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं युवा खिलाड़ियों को मौका दूं ” उन्हें भी अपना सपना पूरा करने दूं, ताकि वह खिलाड़ी जर्मनी के लिए अपने बेहतरीन प्रदर्शन दे सकें।
गोमेज ने आगे कहा,, आने वाले समय में हर खिलाड़ी बेहतर है, मैं डीएफबी टीम से जुड़ा रहूंगा और मैं जर्मनी टीम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं जैसे अन्य लोग है।
वहीं अगर हम गोमेज के करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 में जर्मनी की तरफ से अपना पहला खेला था। गोमेज ने 78 मैचों में करीब 31 गोल दाग चुके है। गोमेज ने साल 2010 और 2018 में फीफा विश्व कप में हिस्सा लिया है।