नमस्कार। विंबलडन कप की विजेता एंजलिक कर्बर मॉन्ट्रियल डब्यूटीए टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में हार गई। वहीं रूसी स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने मॉन्ट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में अपने हमवतन दारिया कासातकिना पर 6-0 6-2 से जीत दर्ज की है।
आपको बता दें कि शारापोवा ने मात्र 66 मिनट में 12वीं वरीय कासातकिना को हरा दिया, जो मैच के दौरान सिर्फ तीन विनर जमा सकीं। पांच बार की मेजर चैंपियन शारापोवा का सामना अब क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की छठी वरीय कैरोलिन गार्सिया से होगा। दोनो के बीच इस क्वार्टर फाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा।
इससे पहले दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी कर्बर ने बीते महीने विंबलडन फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराने के बाद मॉन्ट्रियल डब्यूटीए टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रही थीं। जिसमें उन्हें फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने 6-4 6-1 से शिकस्त देकर मुकाबले से बाहर कर दिया।
वहीं अमेरिकी ओपन चैंपियन और तीसरी वरीय स्लोआने स्टीफंस ने स्थानीय खिलाड़ी फ्रांकोइसे अबांडा को 6-0 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।