।।खेलपत्र नमस्कार।।
नई दिल्ली। दिल थाम लीजिए और सोफे पर जगह क़ब्ज़िया लीजिये, क्योंकि आज से शूरू होने जा रहा है फीफा वर्ल्ड कप 2018। जी हां, फीफा वर्ल्ड कप 2018 जिसका इंतजार ना जाने कब से और कितने लोग कर रहे हैं। फीफा वर्ल्ड कप लोगों के लिए एक खेल नहीं है बल्कि उनकी जान-ए -जिगर है। सोफ़ातोड़ मोहब्बत है लोगों को इससे। और वो भी ऐसी कि कोई बजरंग बाण काम ना आये। आज से ना जाने कितने घरों में टीवी पर सीरियल की जगह फीफा वर्ल्ड कप दिखाई देगा।
इस वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा दीवाना हमारा आज का यूथ है। जहां फीफा वहां वो। इसका अंदाजा आप लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट देखकर लगा सकते हैं। हर किसी ने एक ही बात पर गौर किया है वो है फीफा वर्ल्ड कप। यहाँ तो खाना पीना भी फीफा है।
गूगल भी सेलिब्रेट कर रहा है फीफा वर्ल्ड कप 2018
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का नशा सिर्फ हमारे यूथ पर ही नहीं बल्कि गूगल पर भी चढ़ा है इसलिए वो फीफा वर्ल्ड कप का ये इवंट सेलिब्रेट कर रहा है। ताकि जब भी कोई गूगल खोले तो उसे पता चल जाए कि आज से फीफा वर्ल्ड कप 2018 शूरू हो रहा है। मतलब चकाचौंध है हर ओर, आँखें ना चौंधिया जाएँ कहियेगा, जाइये ट्विटर पर या जाइये फेसबुक- फीफा ही फीफा है, फीफा ही फीफा है।
घरों में बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें
जो लोग इसके दिवाने नहीं हैं उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि ज्यादातर लोग ऐसे होगे जो ये खेल देखना पसंद करेंगे और कुछ ऐसे जिन्हें इसे देखने में कोई इंटरेस्ट नहीं होगा। ऐसे में टीवी रिमोट की लड़ाईयां लाज्मी हैं और हो सकता है कुछ टीवी रिमोट तोड़े भी जाएं। आपातकाल वाले जनहित संदेशों की तरह, हम तो यही कहेंगे शांति बनाएं रखें शुरू होने जा रहा है फीफा वर्ल्ड कप 2018 ।
सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल है फीफा
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल है। जिसके व्यूज बिलियन में है। इसका इतंजार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी बेसब्री से किया जाता है। इस बार के फीफा के होस्ट हैं रूस। जिन्होंने इस मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पहले मैच का प्रसारण रात करीब 8:30 बजे किया जाएगा। पहला मैच मॉस्को के लुज़्निकी स्टेडियम में खेला जाएगा।