क्रिकेट की दुनिया में व्यक्तिगत कीर्तिमान टीम कीर्तिमान से ज्यादा रहे हैं। बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी, हरफ़नमौला खेल, विकेटकीपिंग, क्षेत्ररक्षण, कप्तानी- क्रिकेट के ये सारे पहलु ऐसे रहे हैं जिनमे कीर्तिमानों की फेहरिस्त है। आज बात करते हैं एक ऐसे कीर्तिमान के बारे में जो बल्लेबाज़ी की दुनिया को रौशन करता रहा है। आज बात करते हैं सबसे तेज़ 6000 एकदिवसीय रन बनाने वाले उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जो क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शुमार हैं।
5. सौरव गांगुली
दादा की दादागिरी नाम से मशहूर कप्तानी, प्रिन्स ऑफ़ कलकत्ता नाम से मशहूर भारतीय कप्तान, सौरव गांगुली सबसे तेज़ 6000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गांगुली ने अपना 6000वाँ रन अपनी १४७वीं पारी में और १५२वें एकदिवसीय में बनाया था।
क्रिकेट खेल के एक और महान खिलाड़ी, एबी डिविलियर्स ने भी अपने 6000 एकदिवसीय रन अपनी १४७वीं पारी में बनाये थे, पर उन्होंने इसके लिए १५३ एकदिवसीय खेले थे और इस कारण वो इस कीर्तिमान के पांचवे पायदान से चूक गए।
सौरव, जो बाद में क्रिकेट प्रबंधन के क्षेत्र में गए और बंगाल क्रिकेट संघ से होते हुए २०१९ में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रेजिडेंट बने, ने ये कीर्तिमान चैंपियंस ट्रॉफी में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अक्टूबर २६, २००० को बनाया था।
In India: Politics & Entertainment
अगर कीर्तिमान में समय को जोड़ें तो गांगुली ने जब ये कीर्तिमान बनाया था तो वो दुसरे सबसे तेज़ 6000 रन बनाने वाले एकदिवसीय बल्लेबाज़ बने।
4. विवियन रिचर्ड्स
पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान और महान बल्लेबाज़ सर विव रिचर्ड्स सबसे तेज़ 6000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। सर रिचर्ड्स इस अहम् मुक़ाम पर अपने १५६वें एकदिवसीय मैच के १४१वीं पारी में पहुंचे थे।
इस तरह अगर ये कीर्तिमान सबसे कम एकदिवसीय मैचों की संख्या से निर्धारित होता तो रिचर्ड्स इस सूची में थोड़े नीचे होते। विव ने ये कीर्तिमान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जनवरी ७, १९८९ को बेन्सन एंड हेजेज वर्ल्ड सीरीज़ में बनाया था।
रिचर्ड्स ने जब ये कीर्तिमान बनाया तो वो ऐसा करने वाले विश्व के सबसे तेज़ बल्लेबाज़ थे और उनका ये कीर्तिमान २५ साल तक नहीं टूटा।
3. केन विलियम्सन
न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन सबसे तेज़ 6000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। विलियम्सन इस अहम् मुक़ाम पर अपने १४६वें एकदिवसीय मैच के १३९वीं पारी में पहुंचे थे।
ओशियानिया के देश का ये खिलाड़ी इस कीर्तिमान में सबसे तेज़ रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों से कोई भी प्रतिस्पर्धा में नहीं था क्यूंकि उन्होंने ये कीर्तिमान क्रिकेट विश्व कप २०१९ के लॉर्ड्स के मुक़ाबले में चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बनाया था।
2. विराट कोहली
भारतीय रन मशीन और आज के ज़माने के रिकॉर्ड मशीन, विराट कोहली सबसे तेज़ 6000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। कोहली इस अहम् मुक़ाम पर अपने १४४वें एकदिवसीय मैच के १३६वीं पारी में पहुंचे थे।
रनों का पीछा करने की महारत वाले बल्लेबाज़ कोहली इस सूची में करीबन एक साल सबसे ऊपर काबिज़ रहे जब तक हाशिम अमला ने कोहली से ये कीर्तिमान छीन कर अपने नाम कर लिया। विराट ने ये मुकाम श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलु द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज़ के दौरान नवम्बर ९, २०१४ को पाया था।
1. हाशिम अमला
दक्षिण अफ्रीका के इस निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हाशिम अमला के नाम क्रिकेट के काफी सारे कीर्तिमान रहे हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज़ अमला सबसे तेज़ 6000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची में पहले स्थान पर हैं। हैश इस अहम् मुक़ाम पर अपने १२६वें एकदिवसीय मैच के १२३वीं पारी में पहुंचे थे।
अमला सबसे तेज़ 2000, 3000, 4000, 5000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे हैं। 6000 एकदिवसीय रन उन्होंने अक्टूबर २५, २०१५ को मुंबई में एक द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज़ के मुक़ाबले में मेज़बान भारत के ख़िलाफ़ बनाया था।