क्रिकेट की दुनिया रिकॉर्ड और आंकड़ों से लबरेज़ रही है। एक रिकॉर्ड पाया नहीं कि दूसरा तैयार होता है, रिकॉर्ड बनते रहते हैं और टूटते रहते हैं। कुछ रिकॉर्ड हैं बल्लेबाज़ी के नाम तो कुछ गेंदबाज़ी के। आज बात करेंगे सबसे तेज़ ५००० एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में-
5. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज़):
https://www.facebook.com/watch/?v=104514843665926
वेस्टइंडीज़ का ये महान खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी के लिए जाना जाता है। प्रिन्सी नाम से अपने दोस्तों में पुकारा जाने वाला ये क्रिकेटर रनगति की वजह से इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन से आगे है।
लारा जब वेस्टइंडीज़ के लिए खेलते थे, तब उनकी टीम में कार्ल हूपर, रामनरेश सरवन और शिवनारायण चन्दरपॉल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी टीम की बल्लेबाज़ी को दिशा देते थे। लारा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण १९९० में हुआ था और वो वेस्टइंडीज़ के लिए विभिन्न क्रम पर खेल चुके हैं। लारा ने अपने ५००० एकदिवसीय रन ११८ परियों में बनाये थे।
In India: Politics & Entertainment
4. जो रुट (इंग्लैंड):
https://www.facebook.com/watch/?v=713629049006341
इंग्लैंड के वर्तमान टेस्ट कप्तान और आधुनिक खेल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, जो रूट सबसे तेज ५००० एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस सूची में चौथे स्थान पर है।
जो रुट ने ये उपलब्धि २० फरवरी, २०१९ को वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में ११६ पारियों में पायी।
रूट हाल के वर्षों में एक प्रभावशाली इंग्लिश एकदिवसीय टीम का हिस्सा हैं, जो इयोन मॉर्गन की कप्तानी में है और जॉस बटलर, बेन स्टोक्स, जेसन रॉय और खुद कप्तान मॉर्गन से बनी एक सक्षम बल्लेबाजी क्रम है।
3. विराट कोहली (भारत):
https://www.facebook.com/watch/?v=10155850157054313
भारत के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ २१ नवंबर २०१३ को कोच्चि में ५००० एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस शानदार सूची में तीसरे स्थान पर पहुँच गए । कोहली ने अपने ५००० एकदिवसीय रन ११४ पारियों में बनाये थे।
२०११ में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे विराट कोहली वर्तमान में लगभग सबसे पूर्ण क्रिकेटरों में से एक हैं।
२००८ में अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत एक आक्रामक बल्लेबाज और एक गुस्से वाले क्रिकेटर के रूप में की थी। चीकू नाम से अपने दोस्तों में पुकारा जाने वाला इस क्रिकेटर ने समय के साथ अपने चरित्र और बल्लेबाजी में काफ़ी सुधार किया है।
2. सर विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज़)
https://www.facebook.com/watch/?v=2184613208287670
७० और ८० के दशक की शानदार वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा, सर विव रिचर्ड्स ४००० और ३००० सबसे तेज़ एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में भी हैं।
रिचर्ड्स ने ये रिकॉर्ड १९८७ में हासिल किया था और २०१५ की शुरुआत तक रिचर्ड्स ने इस सूची का नेतृत्व किया। रिचर्ड्स ने ये कीर्तिमान ११४ पारियों में बनाया था, वो भी उस समय जब गेंदबाज़ बल्लेबाज़ों को रन बनाने की ज़्यादा जगह नहीं देते थे।
रिचर्ड्स क्लाइव लॉयड की उस महान वेस्टइंडीज टीम का महत्त्वपूर्ण हिस्सा थे जिसने १९७५ और १९७९ में विश्व कप जीती थी। और १९८३ विश्व कप के फाइनल में भारत से हार गए थे।
1. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
हमारे सबसे तेज़ रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में से तीन (२०००, ३०००, ४०००) का नेतृत्व हाशिम अमला ही करते रहे हैं।
हाल में सन्यास लेने के पहले अमला अपनी क्रंचिंग कवर ड्राइव और कलाई के खेल से लोगों को मुग्ध करते रहे हैं ।
अमला ने हर उस समय रन बनाए हैं, विशेषकर भारतीय उपमहाद्वीप में, उनकी शानदार क्रिकेट और स्पिन खेलने की अद्भुत क्षमता की बदौलत, जिसकी दक्षिण अफ्रीकाई टीम में कुछ हद तक कमी रही है।
उन्होंने १६ जनवरी २०१५ को डरबन में वेस्टइंडीज के खिलाफ ५००० एकदिवसीय रन बनाये और ये उनकी १०१वीं पारी थी।