खेलपत्र नमस्कार। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 24 जनवरी से सीरीज खेली जानी है। जबकि सीमित ओवरों के लिए ऑस्ट्रेलिया मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है।
वहीं टीम के कप्तान एरॉन फिंच की कप्तानी करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमें में तेज गेंदबाज स्टार्क को भी टीम में जगह नहीं दी है। बताते चले कि श्रीलंका के खिलाफ स्टार्क केनबरा में खेले गए दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी।
वहीं तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने जून 2018 के बाद टीम में वापसी होगी। इसी के साथ उनको बिग बैश लीग में अब तक सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने का उन्हें इनाम मिला है। मिशेल मार्श के अलावा पीटर सिडल और बिली स्टैनलेक को भी टीम से बाहर किया गया है, जो पिछले महीने अपने घर में भारत के खिलाफ टीम में शामिल थे।
हार्दिक-राहुल के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने बताया कि स्टार्क भारत दौरे के लिए इस लिए फिट नहीं है क्योंकि उनके कंधे बाजू और छाती में खिंचाव है जिसके काऱण उनको टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही उनका कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज तक वह वापसी कर सकते हैं।