खेलपत्र नमस्कार। एशिया कप में बांग्लादेश के हाथों मैच हारने के बाद और भारत से दो बार पटखनी खाने के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम का घोषणा की गई है।
विश्व कप के लिए ऋषभ पंत प्रबल दावेदार: जहीर खान
ऐसे में चौकाने वाले फैसले पाकिस्तान ने लिए है। पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को सीरीज से बाहर कर दिया गया है। आपको बता दें कि एशिया कप में आमिर के खराब फॉर्म के कारण उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही सीरीज से बाहर कर दिया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान दो टेस्ट सीरीज दुबई में खेलेगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट विशेषज्ञ के तौर पर टीम में अजहर अली, इमाम उल हक और फखर जमां को बल्लेबाजी के रूप में चुना हैं। जबकि अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में मोहम्मद रिजवान को चुना गया है।
पाकिस्तान को लेग स्पिनर यासिर शाह से काफी उम्मीदें होगी जिन्होंने साल 2014 में यूएई के खिलाफ 12 विकेट लिए थे। इस सीरीज को पाकिस्तान ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम में ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ और शादाब खान को जगह दी गई है। वहीं अपनी फिटनेस से जूझ रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की भी टीम में वापसी की हुई है।
कोरिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची साइना, समीर वर्मा टूर्नामेंट से बाहर
टीम : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, अशद शफिक, हारिश सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, शादाब खान, बिलाल आसिफ, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज, हसन अली, मिर हमजा।