नमस्कार। पिछले साल भारत आई ऑस्ट्रेलिया टीम का मुकाबला भारतीय टीम के साथ हुआ था। वहीं दोनों ही टीमों के बीच रांची का टेस्ट मैच तब सुर्खियों में आया जब अल जजीरा ने मुकाबले से पहले स्टिंग ऑपरेशन में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा किया।
इस खुलासे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर कई सवाल खड़े हुए। अब इस खुलासे के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मीडिया में अपनी बात खुल कर रखी है। मैक्सवेल ने कहा कि अल जजीरा के स्टिंग ऑपरेशन में जो दिखाया गया है वह सच में चौकाने वाला है और मैं इस बात से काफी दुखी हूं।
वहीं स्टिंग ऑपरेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों पर रांची के दौरान फिक्सिंग में जुड़े होने का संशय जताया गया था। आपको बता दें कि ये वो ही मैच था जिसमें आतिशी पारी खेलकर मैक्सवेल ने शतक जड़ा था।
वहीं मैक्सवेल ने कहा कि वो टेस्ट मेरे लिए इसलिए यादगार था क्योंकि उस टेस्ट मैच में मैने अपने करियर का पहले शतक जड़ा था। लेकिन इस मैच में फिक्सिंग के बारें में सुनकर निराश हो गया हूं।
आपको बता दें कि रांची के इस मैच से पहले जिस फुटेज को अल जजीरा ने दिखाया था वो ब्लर थी लेकिन फुटेज में जो खिलाड़ी दिखा रहा है उसके हाव भाव देखकर ऐसा लगता है कि वह मैक्सवेल ही है।
इस फुटेज को देखने के बाद मैक्सवेल का कहना है कि साल 2015 के विश्व कप के बाद उनके करियर का रांची टेस्ट में शतक लगाना सबसे बड़ा लम्हा है जिसको बुरी तरह से खत्म कर दिया गया है। मैं काफी हैरान हूं कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम पर फिक्सिंग जैसे आरोप लग रहे है।