खेलपत्र नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपा रहा है। यही वजह है कि विराट अपने हर मैच में सेंचुरी जड़ रहे है।
एशियाड खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम का जलवा, 21-0 से कजाकिस्तान को रौंदा
कोहली की सेंचुरी की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 352 रन बनाकर टीम घोषित कर दी। इसके साथ ही सेंचुरी मारने के बाद ही विराट ने कुछ रिकॉर्ड बनाए है और कुछ रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बतौर टीम इंडिया के कप्तान रहते हुए कोहली का यह 38 वा टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने 16 वा शतक बनाया है। कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली अब तीसरे स्थान पर आ चुके है। कोहली अभी साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 109 मैचों में 25 सेंचुरी और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 77 मैचों में 19 सेंचुरी से पीछे है।
विराट कोहली का विदेशी धरती में 19वां टेस्ट मैच खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया है। ग्रीम स्मिथ के 17 शतक के बाद भी वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को रेलवे का तोहफा, बनेंगें रेलवे में अफसर
भारत की ओर से विराट कोहली ने इंग्लैंड की जमीन में इस सीरीज में ही 440 रन बना लिए हैं। विराट ने किसी भारतीय कप्तान द्वारा इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट सीरीज में बनाए गए यह सबसे ज्यादा रन हैं। इसस पहले 90 के दशक में टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 426 रन बनाए थे।