विश्व कप 2019 का 38वां मैच। भारत और इंग्लैंड का बड़ा मैच। भारत से बड़ा ये मैच अंग्रेजों के लिए था। क्योंकि इस मैच में जीत ही उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखती। इसलिए इस बड़े मैच में बड़ी किस्मत भी पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी इंग्लैंड के साथ ही नजर आई।
In India: Politics & Entertainment
मॉर्गन की सेना में बैरस्टो शमी की बॉल पर दो बार इनसाइड एज लगने के बाद बाल-बाल बचे। फिर असली किस्मत चमकी दूसरे ओपनर जैसन रॉय और बेन स्टोक्स की। जिन्होंने कुछ ऐसा करतब दिखाया कि मानों शेरों की पिंजरे से चूहा निकलकर भाग निकले। मैच के 11वें ओवर में भारतीय टीम उनका विकेट लेने का एक बड़ा मौका गंवा बैठी। इनकी बदौलत ही इस टीम ने विपक्षियों को ऐसा रौंदा है कि वो सालों तक याद रखेंगे। बेन स्टोक्स इस इंग्लैंड टीम को बैलेंस करते हैं अपने खेल से, और उन पर यह टीम निर्भर करती है।
दरअसल हुआ यूं कि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे और रॉय बैटिंग। हार्दिक पंड्या ने अपने ओवर की चौथी गेंद डाली और रॉय आगे बढ़ते हुए आए लेकिन बॉल लेग साइड वाइड होते हुए निकल गई। गेंद डालने के बाद अपील हुई। पर अंपायर ने वाइड बॉल का इशारा किया। उसके बाद हुआ यू कि कप्तान कोहली ने धोनी से डीआरएस के लिए पूछा पर धोनी कहा किसी की सुनते है वो करते तो अपनी मन की है। धोनी की सलाह मानते हुए कप्तान कोहली ने रिव्यू नहीं लिया। पर ये टीम की बड़ी भूल साबित हुई। जब कुछ देर बाद रीप्ले देखा गया तो पता चला कि गेंद ग्लव्स से छूकर धोनी के हाथ मे गई थी। जिससे वो आउट होते।
इसे भी पढ़े-पाक को चटाई धूल
इस विकेट को छोड़ने के साइड इफेक्ट मैच में तुरंत देखने को भी मिल गए। रॉय ने अगली ही बॉल पर एक लंबा छक्का लगा दिया। फिर अगली बॉल पर चौका। और इस के बाद से रॉय का यही रौद्र रूप जारी रहा।