नमस्कार ! आज हम लेकर आए हैं 1979 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी की सूची। सबसे पहले आपको बता दें 1979 विश्व कप टूर्नामेंट में खेले गए मैचों में काफी यादगार पल रहे हैं और उसमें भाग लेने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके तहत कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में काफी अधिक अच्छा खेल खेला। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 1979 विश्व कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी के बारे में।
ब्रूस एडगर (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रूस एडगर 1979 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में नंबर 5 के स्थान पर है। उन्होंने 13 जून 1979 में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में 167 गेंदों में 84 नाबाद रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 8 चौके भी जड़े थे। भारत के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने 50.29 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बेहतर साइना नेहवाल या पीवी सिंधु?
कॉलिस किंग (वेस्टइंडीज)
1979 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में अगला नाम वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का है। वेस्टइंडीज के भूतपूर्व बल्लेबाज कॉलिस किंग ने 23 जून 1979 को खेले गए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच में 130.30 के स्ट्राइक रेट से 66 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके भी जमाए थे।
जहीर अब्बास (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के भूतपूर्व खिलाड़ी और बल्लेबाज जहीर अब्बास 1979 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में नंबर तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 20 जून 1979 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में 76.22 के स्ट्राइक रेट से 122 गेंदों में 93 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 8 चौके और एक छक्का भी लगाया था।
गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)
1979 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में अगला नाम वेस्टइंडीज के पूर्व शानदार बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज का है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण यह इस सूची में नंबर 2 के स्थान पर हैं। जानकारी दे दे की उन्होंने इंडिया के खिलाफ खेले गए क्रिकेट मैच में 173 गेंदों का सामना करते हुए 106 नाबाद रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 61.27 रहा था और उन्होंने उसमें 9 चौके और एक छक्का भी जड़ा था। यह क्रिकेट मुकाबला 9 जून 1979 को हुआ था।
ये भी पढ़ें: क्या हैं खेल के फायदे फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए?
विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स 1979 विश्व कप में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले शीर्ष खिलाड़ी की सूची में सबसे ऊपर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिचर्ड्स ने 23 जून 1979 विश्व कप में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में 157 गेंदों का सामना करते हुए 138 नाबाद रन बनाए थे। उस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 87.89 रहा था और उन्होंने उस मुकाबले में 11 चौके और 3 शानदार छक्के भी जमाए थे।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8