विश्व कप 2019 लगभग अंतिम पड़ाव पर आ गया है। और इस विश्व कप में कुछ ऐसे कारनामें देखने को मिले जो हमेशा हर किसी को याद रहेंगे। कभी रनमशीन विराट कोहली का रनों का बरसना तो कभी शमी की गेंदबाजी वाली हैट्रीक। हैट्रीक। इस विश्व कप में कुछ मजेदार कैच सामने आ रहें हैं। जिसको देखकर देखने वाले देखते रह जाएंगे। विश्व कप का 37वां मैच। न्यूज़ीलैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलिया खेला जा रहा था। दोनों ही टीमें विश्व कप की दमदार टीमों में से हैं। इस मैच में दो शानदार कैच लपके गए जिसके बारे में चारोंओर चर्चा हो रही है।

(image facebook)
इसे भी पढ़े-पाक को चटाई धूल
मार्टिन गप्टिल का कैच

(image facebook)
न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज जितना अपना बैटिंग के लिए जाने जाते हैं उतना ही अब अपनी फील्डिंग के लिए भी जाने जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के मैच में लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाजी कर रहे थे और बैटिंग पर थे स्मिथ। वहीं फील्डिंग पर तैनात थे मार्टिन गप्टिल। स्मिथ ने गेंद को पुल करते हुए लेग गली की साइड में घुमा दिया और बॉल को आते देख मार्टिन गप्टिल ने लेफ्ट साइड की ओर छलांग लगाई और फिर गेंद उनकी हाथों में थी। इस कैच की खास बात ये थी कि यह कैच एक हाथ से लिया गया था।
In India: Politics & Entertainment
स्टीव स्मिथ का कैच

(image facebook)
इसी मैच में जब एक ओर कारनामा देखने को मिला जब न्यूज़ीलैंड की टीम बैटिंग करने मैदान में आई।15 ओवर में मैच जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 120 रन चाहिए थे। और 36वां ओवर करने आए मिशेल स्टार्क। ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर थे टॉम लाथम। 145 किलोमीटर प्रति घंटे से फेकी गई गेंद को लाथम ने मिडविकेट की और मारा लेकिन बाउंड्री को जा रही इस गेंद को स्टीव स्मिथ ने रास्ते में ही उड़ते हुए लपक लिया यह कैच भी वन-हैंडेड ही था। एक ही मैच में दो जबरदस्त कैच देखकर रह किसी का मन शांत हो गया।
रवींद्र जडेजा का कैच

(image facebook)
भारत और इंग्लैंड मैच जिसका हर किसी को इंतजार था क्योंकि इन दोंनो का क्रिकेट का रिस्ता बहुत पूराना हैं। इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया।
बॉल डालने आए कुलदीप यादव। पहले ही 4 ओवर में 46 रन खा चुके थे। उसके बाद यादव ने 23वें ओवर की पहली गेंद डाली। रॉय ने आगे बढ़कर छक्का मारने के लिए शॉट जड़ा। एकदम सीधा। गलती से गेंद बाउंडरी के कुछ पहले टिप्पा खाने वाली थी। पर टिप्पा खाने से पहले गेंद और जमीन के बीच आ गया एक हाथ। उड़ते हुए जडेजा ने कैच पकड़ा। उस समय जडेजा सुपरमैन, स्पाइडरमैन सब बन गए।