खेलपत्र नमस्कार। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एंडिल फेहलुवायो को गलत टिप्पणी करते पाया गया है।
घायल पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन की मदद के लिए आगे आए क्रुणाल पंड्या, दिया ब्लैंक चेक
जिसको नस्ली माना जा रहा है। सरफराज ने दूसरे मैच में अफ्रीकी खिलाड़ी को स्टंप माइक में काला कहा है। इसके बाद सरफराज अहमद ने एंडिल फेहलुकवायो से माफी मांग ली है।
सरफराज ने अपने ट्वीट में कहा, मैंने 22 जनवरी को हुए साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबले में दुर्भाग्यवश स्ंटप माइक में कैद हुए अपने शब्दों के लिए उन सभी लोगों से मांफी मांगता हूं जिन्हें इससे दुख पहुंचा है।
इसके अलावा उन्होंने लिखा मेरा इरादा किसी को भी दुख पहुंचाने का नहीं था। मैं तो यह भी नहीं चाहता था कि साउथ अफ्रीका की टीम और क्रिकेट प्रशंसक मेरी बातें सुनें और समझें। मैं सभी क्रिकेटर्स का सम्मान करता हूं और करता रहूंगा।
IND vs NZ: टीम इंडिया ने की घातक गेंदबाजी, किवी बल्लेबाजों को किया 157 रनों पर ढ़ेर
बताते चलें कि सरफराज ने एंडिल फेलुकवायो के खिलाफ साउथ अफ्रीकी पारी के 37वें ओवर में यहा टिप्पणी की थी।
वहीं जब नॉनस्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़े तब स्ंटप माइक ने सरफराज को उर्दू में कुछ टिप्पणी करते हुए पकड़ा था।