आज बात करेंगे कि क्या हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां। भारतीय क्रिकेट टीम लगातार अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर रही है। आज भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व की बेहतरीन टीमों में से एक माना जाता है। इंडियन क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और गेंदबाज है।
सभी खिलाड़ियों के परिश्रम के कारण ही आज विश्व में इंडियन क्रिकेट टीम का एक मुकाम बना है। यूं तो भारतीय क्रिकेट टीम ने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की है लेकिन कुछ उपलब्धियां ऐसी है जो कि बहुत बड़ी है और जिन को हासिल करने में भारत ने काफी मेहनत की है। तो यहाँ हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां।
1983 में विश्व कप जीता
भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी उपलब्धि थी जब कपिल देव की कप्तानी में, 25 जून 1983 को, इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप पर पहली बार अपना कब्ज़ा किया था। भारत की इस जीत ने भारत का सिर पूरे विश्व में ऊंचा कर दिया था क्योंकि उस समय भारत की क्रिकेट की दुनिया में कोई ख़ास पहचान नहीं थी। लेकिन विश्व कप जीतने के बाद भारत का एक दबदबा बन गया था। ये उस सूची में हैं दर्ज़ जिसमें हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां।
ये भी पढ़ें: कौन से हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे रोमांचक ड्रॉ मैच?
1985 में बेनसन एंड हेजेस कप जीता
इंडियन टीम ने 10 मार्च 1985 को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर बेनसन एंड हेजेस विश्व क्रिकेट का फाइनल जीता था। यह क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। इस टूर्नामेंट का सबसे मुख्य आकर्षण मैन ऑफ द सीरीज के हकदार रवि शास्त्री का शानदार प्रदर्शन था।
1993 में हीरो कप जीता
भारतीय टीम ने 27 नवंबर 1993 को हीरो कप जीता। यह फाइनल मैच कोलकाता में ईडन गार्डन में खेला गया था और इसमें इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से था जिसको भारत में 102 रन से हराया।
1998 में कोका कोला शारजाह कप जीता
24 अप्रैल 1998 को भारत ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर कोका कोला कप जीता था। यह फाइनल मैच शारजाह में हुआ था। फाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें: रोचक बातें आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में
2001 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती
निर्णायक मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 मार्च 2001 में हुआ था। यह एक 3 टेस्ट मैच सीरीज थी। भारत ने इस श्रृंखला को अच्छे से खेला और स्कोर 2-1 से जीत लिया। इस सीरीज के मैन ऑफ द मैच हरभजन थे जिन्होंने 32 विकेट हासिल किए थे। ये उस सूची में हैं दर्ज़ जिसमें हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां।
2002 में नैटवेस्ट ट्रॉफी को जीता
इंडिया ने 13 जुलाई 2002 को इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर नैटवेस्ट ट्रॉफी जीती। इस फाइनल मैच में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने काफ़ी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
ये भी पढ़ें: स्टेफी ग्राफ का ओलिंपिक गोल्ड मेडल
2007 में आईसीसी टी-20 जीता
24 सितंबर 2007 को भारतीय टीम ने आईसीसी टी-20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को हराया था। यह फाइनल क्रिकेट मैच साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में खेला गया था। इस मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ये उस सूची में हैं दर्ज़ जिसमें हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां।
2009 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन
भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन विदेशी प्रदर्शन और सफ़लता के कारण आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन बनाई। इंडियन टीम को नंबर वन टेस्ट रैंकिंग का स्थान दिलाने में सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण, गांगुली, अनिल कुंबले, जहीर खान, हरभजन, गौतम गंभीर आदि खिलाड़ियों का भी काफ़ी योगदान था।
2010 में 5वीं बार एशिया कप जीता
24 जून 2010 को लगभग 15 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 81 रनों से हराकर एशिया कप जीता। यह फाइनल मैच दांबुला, श्रीलंका में हुआ था। भारत ने एशिया कप पांचवी बार जीता था। ये उस सूची में हैं दर्ज़ जिसमें हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ बेहतरीन यादें भारत की ओलिंपिक खेलों से जुड़ी?
2011 में विश्व कप जीता
मुंबई के वानखेड़े में हुए फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप जीता। 1983 के लंबे समय बाद भारत ने धोनी की कप्तानी में विश्व कप अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण एक ऐतिहासिक जीत भारत ने हासिल की। ये उस सूची में हैं दर्ज़ जिसमें हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां।
2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती
टूर्नामेंट का फ़ाइनल जोकि एज़बेस्टन में खेला गया था 23 जून 2013 को, उसमें भारत ने मेज़बान इंग्लैंड को एक रोमांचक मुक़ाबले में 5 रनों से हरा दिया था। कोहली ने जहाँ 43 रन बनाये थे, आश्विन, जडेजा और इशांत ने 2-2 विकेट झटके थे। ये उस सूची में हैं दर्ज़ जिसमें हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां।
तो ये थीं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां। कमेंट्स में जरूर लिखें कि आपको ये कंटेंट कैसा लगा और अगर कोई उपलब्धि जो आप यहाँ देखना चाहते थे पर हैं नहीं यहाँ।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या हैं विराट कोहली से जुड़े कुछ कम ज्ञात तथ्य? https://t.co/a2Eq6yXKza
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 25, 2020