क्रिकेट की दुनिया मे अगर बात टीम इंडिया कि की जाए तो इसकी जीत की कहानी महेंद्र सिंह धोनी के इर्द गिर्द ही घूमा करती थी। इस खिलाड़ी के आगे अच्छे से अच्छी टीम भी सूरमा पानी भरा करते थे। जिसकी क्रिकेटिंग सेंस क्रिकेट की किताब लिखने के लिए काफी हो और उसकी सोच ही क्रिकेट की A TO Z मानी जाती हो, पर शायद अब क्रिकेट का ये सूरज अस्त होने जा रहा है या फिर यह कह सकते हैं कि क्रिकेट का माही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दे।
In India: Politics & Entertainment
माही के ऊपर संन्यास की चिंगारी को आग देने वाली इस बात पर गौर किजिए। अगस्त में भारत वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है। जिसके लिए सलेक्टर्स की बैठक में इस दौरे के लिए महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर कोई चर्चा नहीं की गई। अब इसके पीछे की वजह क्या है यह तो हम नहीं बोल सकते क्योंकि टीम तो सलेक्टर्स ही सलेक्ट करते हैं लेकिन इतना तो तय है कि इंडिया के माही को आराम देने की वजह से ये फैसला नहीं लिया गया है। इसके पीछे की वजह शायद किसी और खिलाड़ी को लेकर आना हो या फिर धोनी की उम्र।
2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की प्लान का हिस्सा माही नहीं हैं। तो ऐसे में हर कोई यहीं चाहता है कि भारतीय टीम को हर फॉर्मेंट में विजेता बनाने वाले माही को अब खुद ही संन्यास ले लेना चाहिए। वैसे देखा जाए तो एक खिलाड़ी को संन्यास तक लेना चाहिए जब उसके फैंस ये कहें कि अभी संन्यास क्यों ले रहे तो अभी तो तुम खेल सकते हो।
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी और २०११ विश्व कप फ़ाइनल
खैर ये तो महेंद्र सिंह धोनी ही जानते हैं कि उनके अदर क्रिकेट कितना बचा है लेकिन मौजूदा हालात इस ओर इशारा कर रहे हैं कि भारत में क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के सितारे फिलहाल गर्दिश में हैं…हालांकि धोनी ने ऐसे कई दौर देखे हैं और उससे निपटे भी हैं।