खेलपत्र नमस्कार। आगामी एशियाई खेलों से भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने गुरुवार को अपना नाम वापिस ले लिया है। एशियंस गेम्स इस शानिवार से शुरु होने जा रहे है जिसमें लिएंडर पेस को पुरुष डबल्स के लिए चुना गया था, लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है कि लिएंडर पेस इन गेम्स में किन खिलाड़ियों के साथ अपनी जोड़ी बनाएंगे।
नंबर 1 खिलाड़ी राफेल नडाल ने एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स से अपना नाम लिया वापिस
यही वजह से लिएंडर पेस ने नाराज होकर अपना नाम एशियंस गेम्स से वापस ले लिया है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक लिएंडर पेस को एशियाई खेलों में अपनी जोड़ी बनाने के लिए सुमित नागल का नाम दिया था। लेकिन नागल इस समय सिंगल्स खेल रहे है इस वजह से पेस को यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया।
टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरन की जोड़ी को ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने पहले की एक साथ खेलने की मंजूरी दे दी है। एशियंस गेम्स में जोड़ीदार ना मिलने के कारण पेस पहले से ही एसोसिएशन से नाराज चल रहे थे। इसके बाद भी उन्होंने एशियन गेम्स खेलने के लिए समय निकाला था ऐसे में उनको जोड़ीदार ही नहीं मिला। आपको बता दें कि एशियाई खेलों में पेस के नाम 5 गोल्ड समेत 8 पदक मौजूद है।
तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट
पेस ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि वह बड़े दुखी मन से कह रहे है कि वो इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएगे। यह काफी निराशजनक है कि कई सप्ताह पहले से ही मेरे द्वारा कई बार आग्रह करने के बाद भी मुझे डबल्स के लिए जोड़ीदार नहीं मिल सका।