नमस्कार! आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं 1999 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी के बारे में जानकारी। यहां पहले बता दें कि 1999 विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों के अलावा उस विश्व कप में दूसरी अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कौन है 1999 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी।
1. ज़ेफ़ एलॉट (न्यूजीलैंड)
1999 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी की सूची में नंबर एक पर हैं न्यूजीलैंड के भूतपूर्व महान गेंदबाज ज़ेफ़ एलॉट। यहां जानकारी के लिए बता दें कि 1999 विश्व कप में उन्होंने 9 मैचों में 9 पारियां खेली थी जिसमें उन्होंने 20 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें: कौन हैं भारत के सबसे अच्छे शूटिंग खिलाड़ी?
यहां यह भी बता दें कि उनकी गेंदबाजी की इकोनामी दर 3.70 रही थी और स्ट्राइक रेट 26.3 रहा था। इस प्रकार उन्होंने 1999 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में खुद को शामिल किया।
2. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)
1999 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी की सूची में नंबर 2 पर हैं ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व आक्रामक गेंदबाज शेन वॉर्न। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1999 में शेन वॉर्न ने 10 मैचों में 10 पारियां खेली थी जिसमें उन्होंने 28.3 स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट हासिल किए थे।
यहां यह भी बता दें कि उनकी गेंदबाजी की इकोनॉमी दर 3.82 रही थी। इस प्रकार उन्होंने 1999 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में खुद को शामिल किया।
3. ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
1999 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी की सूची में नंबर 3 पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा। जानकारी के लिए बता दें कि 1999 विश्व कप में उन्होंने 10 मैचों में 10 पारियां खेली थी जिसमें उन्होंने 31.8 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट झटके थे।
साथ ही यह भी बता दें कि उनकी गेंदबाजी की इकोनामी 3.83 और एवरेज 20.38 रही थी। इस प्रकार उन्होंने 1999 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में खुद को शामिल किया।
4. लांस क्लूजनर (साउथ अफ्रीका)
1999 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी की सूची में नंबर 4 पर हैं साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी लांस क्लूजनर। जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने 1999 विश्व कप में 9 मैचों में 9 पारियां खेली थी। जिसमें उन्होंने 26.7 स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट झटके थे।
साथ ही बता देंगे उनकी गेंदबाजी का एवरेज 20.58 और इकोनामी 4.61 रही थी। इस प्रकार उन्होंने 1999 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में खुद को शामिल किया।
5. सकलेन मुश्ताक (पाकिस्तान)
1999 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी की सूची में नंबर 5 पर हैं पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ सकलेन मुश्ताक। जानकारी के लिए बता दें कि 1999 विश्व कप में उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों खेली थी और 29.5 स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें: कौन से खेल हैं जो मानसिक स्वास्थ्य सुधारते हैं?
यहां बता दें कि उनकी उनकी गेंदबाजी की इकोनामी दर 4.52 रही थी और उन्होंने गेंदबाजी 22.39 के एवरेज से की थी। इस प्रकार उन्होंने 1999 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में खुद को शामिल किया।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8