वैसे तो लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे महान खिलाड़ियों की जगह लेना बेहद कठिन और समय लेने वाला काम रहेगा। पर अभी के फुटबॉल जगत में कुछ खिलाड़ी हैं जिनमे वो माद्दा दिखा है कि वो उस स्तर तक ले जा सकें अपने खेल को। नेमार, ज़ूअव फ़ीलिक्स और कीलियन एमबापे के अलावा एक ऐसा नाम है जिसने वो खेल कौशल दिखाया है पिछले कुछ समय में। वो नाम है पावलो दीबाला। वैसे तो पावलो दीबाला के बारे में फुटबॉल पंडितों के कहा है कि वो फुटबॉल का अगला महान नाम बनने वाले हैं। तो आज बात करते हैं उन 10 तथ्यों के बारे में जो आप नहीं जानते पावलो दीबाला के बारे में:
उपनामों और पावलो दीबाला के बारे में
पावलो दीबाला के बारे में सबसे रोचक तथ्य उनके उपनाम हैं बहुतों के लिए। जब दीबाला पालेर्मो से युवेंटस आये 2014 में तो क्लब बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़े थे। स्पेनिश मीडिया ने उनको उपनाम दिया “ला जोया” मतलब खुशियां। उनके युवेंटस के पुराने सह-खिलाडी पॉल पोग्बा ने उनका नाम “स्क्वायर आर2” रख दिया था फ़ीफ़ा वीडियो गेम के उस शॉर्टकट के नाम पर जिससे घूम कर फटाक से गोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वास्तव में ये पावलो का भी ट्रेडमार्क अंदाज़ रहा है फुटबॉल फील्ड में।
इटली या पोलैंड की टीम में दीबाला?
पावलो दीबाला के बारे में अविस्मरणीय बात रही है शुरुआत की उनकी दुविधा कि वो अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में किस देश की टीम के लिए खेलें। दीबाला पोलैंड और इटली के लिए भी खेल सकते थे पर वो खेले मेस्सी और अह्यूरो की अर्जेंटीना के लिए। दीबाला के दादा पोलिश मूल के हैं जबकि उनकी दादी दूसरे विश्व युद्ध के समय इटली से आयीं थीं।
In Tennis: Story of First Encounter of Roger And Rafa
फुटबॉल सीखने के दौरान ही छोड़ सकते थे
पावलो दीबाला के बारे में एक महत्वपूर्ण क्षण हमें 2008 में ले जाता है जब उन्होंने आंत के कैंसर की वजह से अपने पिता को खो दिया था। दीबाला अपने पिता के बेहद क़रीब थे और उन्होंने अपने पिता की बीमारी के दौरान फुटबॉल से 6 महीने का ब्रेक लिया था ताकि वो उनके साथ रह सकें।
पिता की मौत ने पावलो को तोड़ कर रख दिया था और क़रीबन फुटबॉल छोड़ ही दिया था क्यूँकि उनके पिता ही उनको फुटबॉल खेलते रहने को प्रेरित करते थे। वो दिन है कि पावलो अपने हरेक गोल अपने पिता को समर्पित करते हैं।
पसंदीदा फिल्म और दीबालामास्क
पावलो दीबाला के बारे में ये कहा जाता है कि वो खुद को फिल्मों का शौक़ीन मानते हैं और इतना ही नहीं ग्लैडिएटर उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म है। उनका मानना है कि वो ये फिल्म 30 से ज्यादा बार देख चुके हैं और वो अपने गोल का जश्न भी फिल्म से प्रेरित मानते हैं। दीबालामास्क गोल के जश्न का उनका अंदाज़ है। ग्लैडिएटर फिल्म के प्रशंसकों कहाँ हो? ये रहा तुम्हारा फुटबॉल हीरो !
In Cricket: Highest Individual Scores in Test Cricket
जुड़ाव नंबर 9 शर्ट से
पावलो दीबाला के बारे में एक कहानी उनकी नंबर 9 की जर्सी से जुनूनी तौर पर जुड़ाव है। वो एक सेंटर-फॉरवर्ड के तौर पर खेलते रहे हैं और कमोबेश हमेशा उन्हें नंबर 9 जर्सी मिलती रही है पर पालेर्मो से युवेंटस में आने पर उन्हें नंबर 9 नहीं मिला जर्सी पर क्यूँकि वो अल्वारो मोराता के पास था।
युवेंटस के महान आंद्रिया पिर्लो ने उसी समय युवेंटस छोड़ा था, इसलिए उन्होंने 21 नंबर की जर्सी पहन ली और मोराता से लड़ाई नहीं की।
दीबाला और उनका जर्सी संग्रह
पावलो दीबाला के बारे में ये फैनबॉय पहलु है। उन्हें जर्सी संग्रह करने का शौक़ रहा है और वो अपना एक संग्रह तैयार कर रहे हैं। दीबाला ने फुटबॉल के सभी महान नामों के साथ जर्सी बदली है और उनको संग्रह करके रखा है। जैसे कि लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर उन्हें रोनाल्डिन्हो से साथ जर्सी बदलने का मौका नहीं मिला जोकि उनके प्रेरणाश्रोत हैं। ऐसा इसलिए है कि वो उनके विरुद्ध कभी खेल नहीं पाए।
दाहिने पैर से सीखते हैं लिखना
पावलो दीबाला के बारे में ये शायद आप जानते होंगे कि वो खब्बू रहे हैं अपने हर काम में, खब्बू माने बाएं हाथ-पैर से हर काम करने वाला। वो बाएं हाथ से ही लिखते, खाते रहे हैं और यहाँ तक कि वो दन्त मंजन भी बाएं हाथ से ही करते हैं। और वो कितने अच्छे हैं फील्ड पर ये किसी से छुपा तो नहीं है, बाएं पैर से खेल कर ही।
हालांकि वो अपने दाहिने पैर को बेहतर करने में लगे हैं और उस से लिखने का अभ्यास करते हैं ताकि उन्हें ज्यादा कण्ट्रोल मिले इस पैर पर। ये उनको अपने फुटबॉल करियर में आगे जाके बहुत मदद करने वाला है।
In Olympics: Legendary Indian Hockey Captains Who Won Olympic Gold Medals
अर्जेंटीना के लिए शुरुआत रही बेहद ख़राब
पावलो दीबाला के बारे में ये तो सब जानते हैं कि वो कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। पर उनका अर्जेंटीना के लिए अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण बेहद बुरा रहा था। उनका पहला मैच विश्व कप क्वालीफ़ायर में पाराग्वे के ख़िलाफ़ था और दो बार रेफरी ने उन्होंने बार बाहर का रास्ता दिखाया था 27वें और 43वें मिनट में। अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण महान लियोनेल मेस्सी का भी ऐसा ही तो रहा था।
खेले हैं मेस्सी और रोनाल्डो दोनों के साथ
ये शायद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सच है पावलो दीबाला के बारे में कि वो आज के दौर के दोनों महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ खेल चुके हैं टीम में। ये एक अनोखा संयोग है कि जहाँ वो अर्जेंटीना की टीम में मेस्सी के साथ खेलते हैं, पुर्तगाली गोल-मशीन रोनाल्डो के साथ वो युवेंटस में खेलते हैं।
In Badminton: The Best of Bests in Women’s Singles
कोरोना वायरस के शिकार
2019 में पहली बार सामने आये कोरोना वायरस ने साल 2020 को काफ़ी प्रभावित किया। यहाँ तक कि इसने दुनिया के बहुत से देशों की अर्थव्यवस्था और लोगों के स्वास्थ्य को काफ़ी ख़राब किया ।पावलो दीबाला के बारे में कोरोना कोविद 19 से जुड़ा एक तथ्य ये है कि वो और उनकी पार्टनर ओरियाना कोरोना टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए । हालांकि कोरोना पॉज़िटिव लोगों की इस लिस्ट में युवेंटस के और भी खिलाड़ी रहे जैसे कि ब्लेज़ मत्यिदी और डेनियेले रूगनी।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या आप जानते हैं ये 10 बातें लुइस सुआरेज़ के बारे में? #Suárez #LuisSuárez @LuisSuarez9 https://t.co/zwHGAAlJsW pic.twitter.com/DNoMXxUIcM
— SportsCrunch (@SportsCrunch) April 28, 2020